महाशिवरात्रि पर बाबा मनोकामना नाथ मंदिर से निकलेगी भव्य शिव विवाह शोभायात्रा

सारण, 12 जनवरी (हि.स.)। छपरा कटरा नेवाजी टोला स्थित बाबा मनोकामना नाथ मंदिर परिसर में रविवार को महाशिवरात्रि के सफल आयोजन हेतु एक बैठक संपन्न हुई। अरुण कुमार सिंह की अध्यक्षता में आयोजित इस बैठक में सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया कि हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी 15 फरवरी को महाशिवरात्रि के पावन अवसर पर भव्य शिव विवाह शोभायात्रा निकाली जाएगी।

बैठक की शुरुआत में कोषाध्यक्ष राजेश गुप्ता ने पिछले वर्ष के आय-व्यय का पूरा लेखा-जोखा सदस्यों के समक्ष रखा। इसके पश्चात, शोभायात्रा को पिछले वर्षों की तुलना में और अधिक भव्य और आकर्षक बनाने के लिए उपस्थित सभी सदस्यों ने अपने-अपने विचार और सुझाव साझा किए। निर्णय लिया गया कि इस बार झांकियों और उत्सव की तैयारी विशेष स्तर पर की जाएगी।

इस आयोजन को सफल बनाने के लिए शहर के कई लोगों ने हिस्सा लिया। बैठक के अंत में सभी सदस्यों ने एकजुट होकर इस धार्मिक उत्सव को शांतिपूर्ण और हर्षोल्लास के साथ मनाने का संकल्प लिया। मंदिर प्रशासन ने श्रद्धालुओं से अपील की है कि वे अधिक से अधिक संख्या में इस भव्य शिव विवाह शोभायात्रा का हिस्सा बनें।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / धनंजय कुमार