सिलीगुड़ी में महाकाल मंदिर निर्माण की तैयारियां शुरू, मुख्यमंत्री ममता इसी महीने करेंगीं शिलान्यास लान्यास
- Admin Admin
- Jan 02, 2026
सिलीगुड़ी, 2 जनवरी (हि.स)। सिलीगुड़ी के माटीगाड़ा इलाके में प्रस्तावित महाकाल मंदिर के शिलान्यास को लेकर प्रशासनिक स्तर पर तैयारियां तेज कर दी गई है। आगामी 16 जनवरी को मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के हाथों महाकाल मंदिर का शिलान्यास होने की संभावना है।
इसी क्रम में शुक्रवार को सिलीगुड़ी के मेयर गौतम देव ने मंदिर निर्माण स्थल का निरीक्षण किया। इस दौरान उनके साथ जिला शासक (डीएम) समेत विभिन्न विभागों के वरिष्ठ अधिकारी भी मौजूद रहे। अधिकारियों ने चिन्हित भूमि का जायजा लिया और आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।
प्रशासन की ओर से मंदिर परिसर के विकास के लिए जमीन समतलीकरण और साफ-सफाई का कार्य शुरू कर दिया गया है। कई अर्थमूवर मशीनों की मदद से क्षेत्र को तैयार किया जा रहा है ताकि शिलान्यास कार्यक्रम सुचारू रूप से संपन्न हो सके।
महाकाल मंदिर के निर्माण को लेकर स्थानीय लोगों में खासा उत्साह देखा जा रहा है। वहीं मुख्यमंत्री के संभावित दौरे को देखते हुए सुरक्षा व्यवस्था भी कड़ी की जा रही है।
हिन्दुस्थान समाचार / सचिन कुमार



