सामाजिक समरसता एवं नारी शिक्षा के प्रथम ध्वजवाहक थे महात्मा ज्योतिबा फुले-सत शर्मा

जम्मू, 28 नवंबर (हि.स.)।

भाजपा ओबीसी मोर्चा ने महात्मा ज्योतिबा फुले की पुण्यतिथि पर उन्हें श्रद्धांजलि दीw उनके सामाजिक कार्यों और विचारधारा को याद किया भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ओबीसी मोर्चा ने आज जम्मू के कच्ची छावनी में महान समाज सुधारक महात्मा ज्योतिबा फुले को उनकी पुण्य तिथि पर भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की और सामाजिक बुराइयों को दूर करने और समानता को बढ़ावा देने में उनके अमूल्य योगदान को याद किया।

इस अवसर पर जम्मू-कश्मीर भाजपा अध्यक्ष और राज्यसभा सांसद सत शर्मा मुख्य अतिथि थे, उनके साथ जम्मू पूर्व विधायक युद्धवीर सेठी, ओबीसी मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष ब्रह्म ज्योत सत्ती, भाजपा जिला अध्यक्ष राजेश गुप्ता और कई अन्य वरिष्ठ नेता भी मौजूद थे। कार्यक्रम का आयोजन ओबीसी मोर्चा के जिला अध्यक्ष अरुण सेठी ने किया। महात्मा ज्योतिबा फुले को पुष्पांजलि अर्पित की गई और उनके सामाजिक कार्यों को याद किया गया।

कार्यक्रम को संबोधित करते हुए सत शर्मा ने कहा कि ज्योतिबा फुले ने अपना पूरा जीवन समाज के वंचित और कमजोर वर्गों के उत्थान के लिए समर्पित कर दिया। उन्होंने कहा कि ज्योतिबा फुले ने निडर होकर सती और बाल विवाह जैसी सामाजिक बुराइयों के खिलाफ आवाज उठाई और महिलाओं की शिक्षा और अधिकारों की वकालत की। उन्होंने कहा कि महात्मा फुले ने उस समय लड़कियों और वंचित वर्गों के लिए स्कूल शुरू किए जब इन्हें समाज में वर्जित माना जाता था। उनकी क्रांतिकारी सोच ने समाज की मानसिकता को बदला और खोला।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / रमेश गुप्ता