प्रयागराज माघ मेले में महात्यागी नगर खालसा बीकानेर वाले का हुआ शुभारम्भ

बीकानेर, 09 जनवरी (हि.स.)। प्रयागराज में माघ मेला प्रारंभ हो चुका है, जो लगभग डेढ़ माह तक चलेगा। मिनी कुम्भ के रूप में प्रसिद्ध इस पवित्र आयोजन में संगम स्नान के लिए देशभर से श्रद्धालु पहुंच रहे हैं।

माघ मेले के अवसर पर बीकानेर के रामझरोखा कैलाशधाम आश्रम की ओर से प्रयागराज में महात्यागी नगर खालसा (बीकानेर वाले) की स्थापना की गई है। यह खालसा प्रयागराज के रामनंद ‘बी’ मार्ग, अक्षयवट चौराहा, माघ मेला क्षेत्र में लगाया गया है।

राष्ट्रीय संत सरजूदासजी महाराज ने बताया कि सियाराम महाराज की कृपा से रामदासज महाराज के नेतृत्व में खालसे का शुभारंभ किया गया। उद्घाटन अवसर पर प्रयागराज महाराज, महात्मादास महाराज सहित अनेक संतों ने ध्वज पूजन कर शिविर का विधिवत शुभारंभ किया।

उन्होंने बताया कि 1 फरवरी तक चलने वाले इस शिविर में साधु-संतों एवं श्रद्धालुओं के लिए निवास, भोजन एवं अल्पाहार की समुचित व्यवस्था की गई है। बीकानेर से आए श्रद्धालुओं का एक दल भी शिविर में सेवा कार्यों में सहयोग कर रहा है। खालसा स्थल पर प्रतिदिन प्रातः माघ माह की कथा, हवन एवं पूजन जैसे धार्मिक अनुष्ठान होंगे, जबकि सायंकाल संकीर्तन का आयोजन किया जाएगा।

महामंडलेश्वर सरजूदास महाराज ने बताया कि पौष पूर्णिमा से माघ स्नान प्रारंभ हो चुका है। श्रद्धालु गंगा, यमुना और अदृश्य सरस्वती के संगम में स्नान कर पुण्य अर्जित कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि माघ माह में कल्पवास, स्नान, दान, जप-तप का विशेष महत्व माना गया है और इसी आस्था के साथ प्रतिवर्ष यह मेला आयोजित होता है।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / राजीव