रांची, 27 नवंबर (हि.स.)। राजधानी में पड़ रही कडाके की ठंड को देखते हुए पुंदाग क्षेत्र स्थित मौलाना आजाद ह्यूमेन इनिशिएटिव (माही) ने गुरूवार को इलाही नगर, दीपा टोली स्थित मदरसा ख़ादिमुल इस्लाम के बच्चों को गर्म स्वेटर का वितरण किया।
इस अवसर पर मोहतमिम कारी मोनाजिर हुसैन ने कहा कि ठंड से राहत पहुंचाने के उद्धेश्य से संस्था की ओर से नन्हे बच्चों के बीच यह पहल की गई। यह पहल माही के वार्षिक अभियान द कोल्ड इज बोल्डश एन इनीसिएटिव बाय माही का हिस्सा है जो हर साल भारत के पहले शिक्षा मंत्री मौलाना अबुल कलाम आज़ाद की जयंती (11 नवंबर) के मौके पर शुरू होता है।
हुसैन ने बताया कि इसबार ठंड जल्दी और ज़्यादा होने की वजह से अभियान को पूरे नवंबर महीने तक बढ़ा दिया गया है।
कार्यक्रम में मुख्य रूप से मदरसा के मोहतमिम कारी मोनाजिर हुसैन, हाफिज मोहम्मद, कारी अबु अशजद, फिरदौश, कारी मोहम्मद,गौशिया नूर पंचायत के सदर मोहम्मद फ़िरोज़ सहित अन्य मौजूद थे।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / Manoj Kumar



