महोबा में 145 करोड़ से बुझेगी बुंदेलों की प्रयास, सदर विधायक ने सीएम का जताया आभार
- Admin Admin
- Jan 18, 2026
महोबा, 18 जनवरी (हि.स.)। उत्तर प्रदेश के महोबा जनपद वासियों को राहत भरी खबर है, जहां उत्तर प्रदेश सरकार ने बुंदेलों की प्यास बुझाने के लिए अमृत पेयजल 2.0 योजनांतर्गत कबरई बांध से पेयजल आपूर्ति के लिए 145 करोड़ 60 लाख 53 हजार रूपये स्वीकृत किए गए हैं। जिसको लेकर टेंडर प्रक्रिया प्रारंभ कर दी गई है। जिससे बुंदेलों को शुद्ध पेयजल की आपूर्ति हो सकेगी।
जनपद की सदर विधानसभा से भाजपा विधायक पंडित राकेश गोस्वामी ने रविवार को बताया कि उनके अनुरोध पर शासन से नगर में अमृत पेयजल 2.0 योजनान्तर्गत कबरई बांध से अतिरिक्त पेयजल आपूर्ति कार्य हेतु पेयजल योजना के सुगम एवं प्रभावी क्रियान्वयन के लिए 145 करोड़ 60 लाख, 53 हजार 600 रुपये की धनराशि की स्वीकृति की गई है। जिसके हेतु टेंडर प्रक्रिया प्रारंभ की गई है।
यह महत्वाकांक्षी योजना महोबा नगर के मुहल्ला शेखूनगर, नयापुरा नैकाना, लवकुशनगर रोड, फतेहपुर बजरिया,यशोदा नगर समेत अन्य मुहल्लों को शुद्ध, सुरक्षित और नियमित पेयजल आपूर्ति सुनिश्चित करने की दिशा में मील का पत्थर साबित होगी। परियोजना के पूर्ण होने पर वर्षों से चली आ रही पेयजल किल्लत से लोगो को निजात मिल सकेगी। इसके साथ ही विधायक ने नगर वासियों की ओर से मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ एवं नगर विकास मंत्री एके शर्मा का हार्दिक धन्यवाद् एवं आभार व्यक्त किया है। और कहा कि वह नगर वासियों को शुद्ध पेयजल एवं बेहतर सुविधाएं उपलब्ध कराने हेतु संकल्पित है |
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / उपेन्द्र द्विवेदी



