काम का पैसा मांगा तो दबंग मालिक ने नौकर और उसके साथी की कर दी पिटाई, केस दर्ज
- Admin Admin
- Jan 19, 2026
महोबा, 19 जनवरी (हि.स.)। उत्तर प्रदेश के महोबा जनपद में नौकर को मालिक से पैसा मांगना महंगा पड़ गया है। जहां दबंग मालिक ने अपने साथियों के साथ मिलकर नौकर व उसके साथी की पिटाई कर दी और उसका मोबाइल फोन भी तोड़ दिया। तहरीर के आधार पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच पड़ताल शुरू की है।
जनपद मुख्यालय के मुहाल मलकपुरा निवासी संदीप सेन ने बताया कि वह दीपेंद्र गुप्ता के यहां नौकर का काम करता रहा है।14 जनवरी की शाम वह बाजार से अपने घर जा रहा था जहां रास्ते में सुभाष चौकी के पास उसे दीपेंद्र गुप्ता मिला, जिसने उसे रोक लिया।
बताया कि मेहनत का 6 माह का शेष भुगतान मालिक से मांगा तो वह आगबबूला हो गया और अपने साथी सरदार, बउआ व एक अन्य के साथ मिलकर उसके साथ गाली गलौच करना शुरू कर दिया और विरोध करने पर उसके साथ मारपीट की। दबंगों ने बीच बचाव करने आए साथी गोरेलाल की भी पिटाई कर दी और उसका मोबाइल फोन भी तोड़ दिया। जिसके बाद दबंग जान से मारने की धमकी देते हुए भाग निकले हैं।
सोमवार को सदर कोतवाली प्रभारी निरीक्षक मनीष कुमार पांडेय ने बताया कि तहरीर के आधार पर केस दर्ज किया गया है, मामले की जांच की जा रही है।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / उपेन्द्र द्विवेदी



