संगीत से सदन तक: विधायक मैथिली ठाकुर ने विधि-विधान से किया गृह प्रवेश

दरभंगा, 12 दिसंबर (हि.स.)। दरभंगा अलीनगर विधानसभा क्षेत्र की नवनिर्वाचित और सबसे कम उम्र की विधायक मैथिली ठाकुर ने शुक्रवार को राजधानी में अपने लिए आवंटित सरकारी आवास में विधि-विधानपूर्वक गृह प्रवेश किया। सत्यनारायण भगवान की पूजा, हवन और वैदिक मंत्रोच्चार के बीच सम्पन्न हुए इस अनुष्ठान में एक पवित्र और सात्विक वातावरण विद्यमान रहा। कार्यक्रम में प्रमुख रूप से रामशंकर झा, आलोक जी, भाजपा तारडीह प्रखंड बीस सूत्री अध्यक्ष सह प्रदेश कार्यसमिति सदस्य माधव झा ‘आज़ाद’ सहित अनेक शुभचिंतक उपस्थित थे। सभी ने नवनिर्वाचित विधायक को आशीर्वाद देते हुए उनके उज्ज्वल कार्यकाल की कामना की।

संगीत जगत में देश-विदेश में अपनी अनूठी पहचान रखने वाली मैथिली ठाकुर न सिर्फ मधुर कंठ की धनी हैं, बल्कि भारतीय संस्कृति और मिथिला परंपराओं को संरक्षित करने वाली प्रतिभा के रूप में भी जानी जाती हैं। कम उम्र में मिली ख्याति के बावजूद उन्होंने व्यावसायिक चमक-दमक और फिल्मी प्रस्तावों को ठुकराकर अपनी जड़ों और शास्त्रीयता को प्रधानता दी। उनकी सादगी, सात्त्विक आभा और संस्कृति के प्रति प्रतिबद्धता उन्हें करोड़ों लोगों के बीच सम्मान दिलाती है। यही विशेषताएँ उन्हें प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की नजर में भी विशिष्ट बनाती हैं। प्रधानमंत्री की प्रेरणा पर पार्टी नेतृत्व ने उन्हें अलीनगर जैसे महत्वपूर्ण क्षेत्र से उम्मीदवार बनाया, जहाँ जनता ने उन्हें ऐतिहासिक विश्वास दिया।

विधानसभा चुनाव में मैथिली ठाकुर ने राजद प्रत्याशी बिनोद मिश्र को लगभग 11 हजार मतों से पराजित कर एक नई मिसाल कायम की। उनकी यह जीत केवल राजनीतिक उपलब्धि नहीं, बल्कि मिथिला की सांस्कृतिक चेतना, युवा ऊर्जा और स्वच्छ राजनैतिक धारा की प्रतीक मानी जा रही है। गृह प्रवेश के बाद उन्होंने कहा कि यह आवास उनके लिए “जनसेवा का केंद्र” होगा, और वह अलीनगर की जनता से मिले अपार स्नेह को विकास-समर्पित कार्यों में परिवर्तित करेंगी।

नए आवास में सम्पन्न हुआ यह सादगीपूर्ण आयोजन उनके व्यक्तित्व, संस्कार और जनभावनाओं से जुड़ाव का परिचायक रहा। माना जा रहा है कि राजधानी पटना से अब मैथिली ठाकुर अपने विधायी कार्यों और अलीनगर के विकास के लिए नई ऊर्जा और प्रतिबद्धता के साथ कार्य करेंगी।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / Krishna Mohan Mishra