चंपावत, 19 जनवरी (हि.स.)। बुधवार को लोहाघाट में एक बड़ा सड़क हादसा टल गया। लोहाघाट डिपो की एक रोडवेज बस के ब्रेक अचानक फेल हो गए, लेकिन चालक की सूझबूझ से दर्जनों यात्रियों की जान बच गई।
यह घटना तब हुई जब बस लोहाघाट से काशीपुर के लिए रवाना हुई थी। बस अड्डे से लगभग 10 मीटर आगे बढ़ते ही बस के ब्रेक अचानक काम करना बंद कर गए। स्थिति की गंभीरता को समझते हुए चालक नंदन सिंह फर्त्याल ने बस को सामने एक दीवार से टकरा दिया। गनीमत रही कि उस समय राष्ट्रीय राजमार्ग पर कोई अन्य वाहन या पैदल यात्री मौजूद नहीं था, जिससे एक बड़ा हादसा टल गया।
चालक नंदन सिंह फर्त्याल ने बताया कि बस की जांच वर्कशॉप में पहले ही कराई गई थी। बस स्टार्ट होते ही अचानक प्रेशर लीक हो गया, जिससे ब्रेक पूरी तरह फेल हो गए। बस में सभी सीटें भरी हुई थीं और इस घटना से यात्रियों में अफरा-तफरी मच गई।
हादसे के बाद बस राष्ट्रीय राजमार्ग पर तिरछी खड़ी हो गई, जिससे कुछ समय के लिए यातायात बाधित हो गया। मौके पर पहुंची पुलिस ने रोडवेज बस अड्डे के भीतर से वाहनों को निकालकर यातायात सुचारु कराया। सभी यात्रियों को बाद में दूसरी बस से उनके गंतव्य की ओर भेजा गया।
इस घटना के बाद क्षेत्रवासियों में गहरा आक्रोश है। लोगों का कहना है कि लोहाघाट डिपो को तत्काल 15 से 20 नई बसों की आवश्यकता है, लेकिन अब तक केवल दो नई बसें ही उपलब्ध कराई गई हैं।
हिन्दुस्थान समाचार / राजीव मुरारी



