खड़गपुर के 270 बूथों में विकास की सौगात, 27 करोड़ की योजनाएं शुरू
- Admin Admin
- Jan 06, 2026



खड़गपुर, 06 जनवरी (हि.स.)। खड़गपुर नगर पालिका क्षेत्र में जनहित एवं समग्र विकास कार्यों के शुभारंभ को लेकर मंगलवार को एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। नगर पालिका की चेयरपर्सन कल्याणी घोष ने विधिवत नारियल फोड़कर कार्यक्रम की शुरुआत की तथा विभिन्न विकास परियोजनाओं का औपचारिक उद्घाटन किया।
इस अवसर पर खड़गपुर नगर पालिका क्षेत्र के 270 बूथों में लगभग 27 करोड़ रुपये की लागत से कुल 1349 विकास परियोजनाओं का शुभारंभ किया गया। इन बहुप्रतीक्षित विकास योजनाओं की शुरुआत खड़गपुर शहर के 11 और 14 नंबर वार्ड से की गई।
कार्यक्रम के दौरान खड़गपुर नगर के कुल 35 वार्डों में संचालित एवं प्रस्तावित जनहितकारी विकास योजनाओं की विस्तृत जानकारी बैनर और पोस्टर के माध्यम से आम जनता के समक्ष प्रस्तुत की गई। बैनरों में सड़क निर्माण, नाली एवं जलनिकासी व्यवस्था, पेयजल आपूर्ति, स्ट्रीट लाइट, नगर सौंदर्यीकरण, स्वास्थ्य सेवाएं तथा अन्य नागरिक सुविधाओं से जुड़े विकास कार्यों को प्रमुखता से दर्शाया गया।
वक्ताओं ने कहा कि मुख्यमंत्री ममता बनर्जी की प्रेरणा और दिशा-निर्देशन में खड़गपुर नगर पालिका निरंतर विकास कार्यों को गति दे रही है, ताकि नगर के प्रत्येक वार्ड में समान रूप से बुनियादी सुविधाएं पहुंचाई जा सकें।
इस अवसर पर आयोजित कार्यक्रम में खड़गपुर शहर के पूर्व विधायक, मेदिनीपुर–खड़गपुर विकास परिषद के उपाध्यक्ष तथा खड़गपुर रूरल और खड़गपुर सदर के नव-नियुक्त को-ऑर्डिनेटर प्रदीप सरकार प्रमुख रूप से उपस्थित रहे। कार्यक्रम में खड़गपुर नगर पालिका की चेयरपर्सन कल्याणी घोष तथा खड़गपुर नगर पालिका के सभी पार्षदगण भी उपस्थित थे।
तृणमूल कांग्रेस के वक्ताओं ने यह भी स्पष्ट किया कि आने वाले दिनों में नगर पालिका क्षेत्र में और नई विकास योजनाएं शुरू की जाएंगी, जिससे आम नागरिकों की रोजमर्रा की समस्याओं का त्वरित समाधान सुनिश्चित किया जा सके।
------------़---
हिन्दुस्थान समाचार / अभिमन्यु गुप्ता



