पलवल के हथीन में दुकान का शटर काटकर लाखों का सामान चोरी

पलवल, 29 नवंबर (हि.स.)। जिले के हथीन कस्बे में एक बार फिर चोरों ने वारदात को अंजाम दिया है। अज्ञात चोरों ने एक दुकान का शटर हैंड ग्राइंडर से काटकर लाखों रुपये का सामान और नकदी चोरी कर ली। यह घटना पिछले 15 दिनों में दूसरी चोरी की वारदात है, जिससे क्षेत्र के व्यापारियों में दहशत का माहौल है।

हथीन निवासी पवन सिंगला ने शनिवार को जानकारी देेते हुए बताया कि पुलिस को शिकायत में बताया कि वह रोजाना की तरह शाम को दुकान बंद कर घर चला गया था। रात में अज्ञात चोरों ने शटर पर लगे ताले हैंड ग्राइंडर से काट दिए और दुकान में दाखिल हो गए। चोर दुकान से करीब 5 हजार रुपये की नकदी, लाखों रुपये के ट्यूबवेल पंखों के बुश, सीसीटीवी कैमरे, लगभग 40 किलो तांबे का तार, गैस कटर के 50 नोजल सहित अन्य सामान चोरी कर ले गए। पीड़ित पवन सिंगला के अनुसार, जैसे ही उन्हें चोरी की जानकारी मिली, वे तुरंत दुकान पर पहुंचे और पुलिस को सूचना दी। मौके पर पहुंची हथीन थाना पुलिस ने घटना स्थल का निरीक्षण करने के बाद जांच शुरू कर दी।

पीड़ित ने बताया कि लगभग 15 दिन पहले भी उसकी दुकान का इसी तरह चोरी कर सफाया किया गया था। दुकान सरकारी अस्पताल के पास स्थित है, जहां रात के समय सन्नाटा रहने के कारण चोरों को वारदात करने का मौका मिल जाता है। थाना प्रभारी हरी किशन ने शनिवार को जानकारी देते हु्ए बताया कि शिकायत के आधार पर अज्ञात चोरों के खिलाफ केस दर्ज कर लिया गया है। आसपास के क्षेत्र में लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाली जा रही है, ताकि आरोपियों की पहचान की जा सके। उन्होंने दावा किया कि जल्द ही चोरों को गिरफ्तार कर घटना का खुलासा किया जाएगा।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / गुरुदत्त गर्ग