गैंग लीडर समेत आठ अपराधियों पर गैंगेस्टर एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज
- Admin Admin
- Dec 26, 2025
गोरखपुर, 26 दिसंबर (हि.स.)। जनपद में संगठित अपराधों पर प्रभावी अंकुश लगाने के लिए चलाए जा रहे अभियान के तहत थाना शाहपुर पुलिस ने शुक्रवार काे बड़ी कार्रवाई की है। गिरोह बनाकर गो-तस्करी, गो-वध, लूट एवं छिनैती जैसे गंभीर अपराधों को अंजाम देने वाले एक सक्रिय आपराधिक गिरोह के विरुद्ध गैंगेस्टर एक्ट के अंतर्गत मुकदमा दर्ज किया गया है। इस कार्रवाई में गैंग लीडर सहित कुल 08 अपराधियों को नामजद किया गया है।
पुलिस के अनुसार गैंग का सरगना अनूप यादव पुत्र दिनेश यादव, निवासी हरसेवकपुर नंबर-02 टोला दहला, थाना गुलरिहा, जनपद गोरखपुर है। अनूप यादव अपने गिरोह के अन्य सदस्यों के साथ मिलकर लंबे समय से गो-तस्करी, गो-वध, लूट और छिनैती जैसी घटनाओं को अंजाम देता रहा है। इस गिरोह के कारण क्षेत्र में आमजन के बीच भय और आतंक का माहौल बना हुआ था।
जनमानस की सुरक्षा एवं अपराधियों की गतिविधियों पर अंकुश लगाने के उद्देश्य से जिलाधिकारी गोरखपुर द्वारा अनुमोदित गैंग चार्ट के आधार पर थाना शाहपुर में गैंगेस्टर एक्ट के तहत अभियोग पंजीकृत किया गया। पुलिस का कहना है कि यह कार्रवाई गिरोह की आर्थिक कमर तोड़ने और इनके आपराधिक नेटवर्क को समाप्त करने की दिशा में अहम कदम है।
गैंग में शामिल अन्य अभियुक्तों में साहब अंसारी, रोजीद अंसारी, सतीश यादव उर्फ लोढ़ी, खुर्शीद अंसारी, परवेज आलम, शोलू यादव उर्फ सोनू यादव तथा सुलेमान गद्दी शामिल हैं। सभी अभियुक्तों के विरुद्ध पूर्व में गो-तस्करी, आर्म्स एक्ट, लूट, डकैती, हत्या के प्रयास, गैंगेस्टर एक्ट एवं अन्य गंभीर धाराओं में अनेक मुकदमे दर्ज हैं। कई अभियुक्त अलग-अलग जनपदों में भी आपराधिक मामलों में वांछित या अभियुक्त रहे हैं।थ
थाना प्रभारी ने बताया कि गैंगेस्टर एक्ट के तहत की गई यह कार्रवाई अपराधियों की अवैध गतिविधियों पर प्रभावी नियंत्रण स्थापित करने में सहायक होगी। साथ ही, ऐसे संगठित अपराधियों को कड़ा संदेश दिया गया है कि जनपद में कानून व्यवस्था से खिलवाड़ करने वालों के खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई जारी रहेगी।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / प्रिंस पाण्डेय



