कांदिवली-बोरीवली सेक्शन पर छठी लाइन के कार्य के लिए पश्चिम रेलवे का मेजर ब्लॉक

मुंबई, 15 जनवरी, (हि. स.)। पश्चिम रेलवे द्वारा कांदिवली और बोरीवली सेक्शन के बीच छठी लाइन के निर्माण कार्य को पूरा करने के लिए 20/21 दिसंबर, 2025 की रात से 30 दिनों का ब्लॉक लिया जा रहा है, जो 18 जनवरी, 2026 तक जारी रहेगा। इस ब्लॉक के कारण पश्चिम रेलवे की कई ट्रेन सेवाएं प्रभावित होंगी।पश्चिम रेलवे के जनसंपर्क विभाग से जारी विज्ञप्ति के अनुसार, उपर्युक्त कार्य के संबंध में 16/17 एवं 17/18 जनवरी, 2026 की रात्रि के दौरान बोरीवली और मालाड के बीच अप फास्ट लाइन पर रात 23:15 बजे से 03:15 बजे तक तथा डाउन फास्ट लाइन पर 01:00 बजे से 04:30 बजे तक मेजर ब्लॉक लिया जाएगा। इस ब्लॉक तथा पांचवीं लाइन के निलंबन तथा लगाए गए गति प्रतिबंध के कारण कई उपनगरीय सेवाएं निरस्‍त रहेंगी। इस दौरान 17 जनवरी, 2026 को अप और डाउन ट्रेनें मिलाकर कुल 120 उपनगरीय ट्रेनें निरस्त रहेंगी। इसी प्रकार 18 जनवरी, 2026 को भी अप और डाउन ट्रेनें मिलाकर कुल 120 उपनगरीय ट्रेनें निरस्त रहेंगी। इस संबंध में विस्तृत जानकारी संबंधित स्टेशन मास्टरों के पास उपलब्ध है। रेलवे प्रशासन ने यात्रियों से अनुरोध किया है कि उपर्युक्‍त परिवर्तन को ध्‍यान में रखकर यात्रा की योजना बनाएं।

हिन्दुस्थान समाचार / कुमार