मालबाजार में कमरे में मिला दो युवकों का फंदे से लटका शव

जलपाईगुड़ी, 20 दिसंबर (हि.स.)।मालबाजार शहर के बस स्टैंड से सटे इलाके में जयप्रकाश पंडित नामक व्यक्ति के मकान में शुक्रवार रात दो किराएदार युवकों का फंदे से लटका शव मिला।

स्थानीय सूत्रों के अनुसार, दोनों युवक महज तीन दिन पहले ही उक्त मकान में किराए पर रहने आए थे। मृतकों की पहचान संजीव बर्मन (20) और अनुप राय (21) के रूप में हुई है। संजीव बर्मन अलीपुरद्वार जिले के फालाकाटा थाना अंतर्गत छोटो शालकुमार गांव का निवासी था, जबकि अनुप राय मेडली थाना अंतर्गत धुपझोरा का रहने वाला था।

सूचना मिलते ही मालबाजार थाने की पुलिस मौके पर पहुंची। प्रारंभिक जांच में पुलिस को पता चला है कि संजीव बर्मन इसी महीने की 15 तारीख से लापता था। इस संबंध में फालाकाटा थाने में गुमशुदगी की शिकायत भी दर्ज कराई गई थी। मोबाइल टावर लोकेशन के आधार पर फालाकाटा थाना पुलिस को मालबाजार इलाके में उसकी मौजूदगी का सुराग मिला था।

घटना की खबर मिलते ही शुक्रवार रात को ही अनुप के परिवार के सदस्य मालबाजार अस्पताल पहुंचे। इस दौरान अनुप के पिता सदमे के कारण बोलने की स्थिति में नहीं थे। पड़ोसी बिटेन राय ने बताया कि मृत युवक ने घर पर कहा था कि वह एक मंदिर में पुजारी के रूप में काम कर रहा है।

पुलिस ने दोनों युवकों को कमरे के अंदर एक ही रस्सी से लटका हुआ पाया। फिलहाल मालबाजार थाने की पुलिस पूरे मामले की जांच में जुटी हुई है। शनिवार को पुलिस ने बताया कि दोनों युवकों की मौत की सूचना उनके परिजनों को दे दी गई है। शवों को पोस्टमार्टम के लिए जलपाईगुड़ी सदर अस्पताल भेजा जा रहा है।

पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है और पोस्टमार्टम रिपोर्ट का इंतजार किया जा रहा है।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / धनंजय पाण्डेय