लापता दो वर्षीय बच्चे का शव तालाब से बरामद

मालदह, 17 दिसंबर (हि.स.)। मंगलवार शाम से लापता दो वर्षीय बच्चे का शव बुधवार सुबह घर से करीब सौ मीटर दूर एक तालाब में मिला। घटना मालदह जिले के मोथाबाड़ी थाना इलाके की है। बच्चे की मौत कैसे हुई, इसे लेकर अभी संशय बना हुआ है। मृत बच्चे का नाम तहासिन था। वह मालदह के मोथाबाड़ी थाना अंतर्गत उपरपाड़ा इलाके का निवासी था।

मृतक के पिता अब्दुल जब्बार ने बताया कि मंगलवार शाम पौने पांच बजे तक बच्चा घर में ही परिवार के सदस्यों के साथ खेल रहा था। इसके बाद अचानक उनका बेटा लापता हो गया। परिवार के सदस्यों ने इलाके में खोजबीन शुरू की, लेकिन कोई सुराग नहीं मिला।

मंगलवार रात को परिवार ने मोथाबाड़ी थाने में लापता होने की शिकायत दर्ज कराई। पुलिस ने जांच शुरू की और गंगाप्रसाद के उपरपाड़ा सहित विभिन्न इलाकों में छानबीन की। लेकिन रात में लापता बच्चे का कोई पता नहीं चला। बुधवार सुबह घर से मात्र सौ मीटर दूर एक तालाब में ग्रामीणों ने बच्चे के शव को तैरते देखा। स्थानीय लोगों ने परिवार और पुलिस को सूचित किया। पुलिस ने शव को बरामद कर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है।

पुलिस मौत के कारणों की जांच कर रही है। इलाके में शोक का माहौल है।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / धनंजय पाण्डेय