मालदह, 06 जनवरी (हि.स.)। पश्चिम बंगाल के मालदह जिले के कालियाचक इलाके में एक बार फिर गोलीबारी की घटना सामने आई है। इस घटना में एक व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गया, जबकि एक अन्य व्यक्ति के साथ मारपीट किए जाने का भी आरोप है। घटना के बाद इलाके में तनाव का माहौल बन गया है। स्थानीय सूत्रों के अनुसार, हमलावर और पीड़ितदोनों ही तृणमूल कांग्रेस समर्थक बताए जा रहे हैं।
घटना मंगलवार सुबह कालियाचक थाना अंतर्गत यदुपुर इलाके में हुई। जानकारी के मुताबिक, जलालुद्दीन शेख उर्फ लुपु को निशाना बनाकर गोली चलाई गई। गोली उनके पेट में लगी, जिसके बाद उन्हें गंभीर हालत में मालदह मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उनका इलाज जारी है। इस घटना में घायल एक अन्य व्यक्ति भी उसी अस्पताल में उपचाराधीन है।
स्थानीय सूत्रों के अनुसार, एक क्रिकेट मैच को लेकर दो पक्षों के बीच विवाद शुरू हुआ था। आरोप है कि विवाद को शांत कराने की कोशिश के दौरान लुपु पर हमला किया गया। उन्हें बचाने आए एक अन्य व्यक्ति पर भी हमला हुआ और कथित तौर पर बंदूक के बट से उसके नाक पर वार किया गया।
लुपु के परिवार का आरोप है कि स्थानीय तृणमूल नेता बाबर शेख के पुत्र हेदायत शेख ने गोली चलाई। हालांकि, खबर लिखे जाने तक इस मामले में किसी की गिरफ्तारी नहीं हुई थी।
घटना की सूचना मिलते ही कालियाचक थाना पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू कर दी। मालदह के पुलिस अधीक्षक अभिजीत बंद्योपाध्याय ने कहा, “हमें घटना की जानकारी मिली है। जो भी इस वारदात में शामिल हैं, उनके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी।” उन्होंने यह भी बताया कि घटना के कारणों की जांच की जा रही है और विभिन्न स्थानों पर तलाशी अभियान चलाया जा रहा है।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / धनंजय पाण्डेय



