बंगाल में स्टूडेंट्स क्रेडिट कार्ड की संख्या एक लाख पर ममता ने दी बधाई
- Admin Admin
- Nov 28, 2025
कोलकाता, 28 नवम्बर (हि. स.)। पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने शुक्रवार को बताया कि राज्य की छात्र क्रेडिट कार्ड परियोजना के तहत मंजूर किए गए आवेदनों की संख्या एक लाख का आंकड़ा पार कर गई है। उन्होंने एक्स पर पोस्ट करते हुए कहा कि यह पूरे राज्य के छात्रों के लिए बेहद खुशी की बात है।
मुख्यमंत्री ने लिखा कि इस महत्वपूर्ण परियोजना के तहत छात्रों को बहुत कम ब्याज दर पर 10 लाख रुपये तक का शिक्षा ऋण उपलब्ध कराया जाता है, जिसका पूरा ब्याज राज्य सरकार वहन करती है। उनका कहना है कि यह योजना युवा प्रतिभाओं को अपनी पढ़ाई और करियर के सपनों को पूरा करने में लगातार मदद करती रहेगी।
ममता बनर्जी ने सभी छात्रों के उज्ज्वल भविष्य की कामना भी की।
हिन्दुस्थान समाचार / ओम पराशर



