माटीगाड़ा में महाकाल मंदिर का शिलान्यास करेंगी मुख्यमंत्री ममता, उत्तर बंगाल के पर्यटन मानचित्र में जुड़ेगा नया अध्याय

सिलीगुड़ी, 16 जनवरी (हि. स.)। उत्तर बंगाल के पर्यटन मानचित्र में एक नया अध्याय जुड़ने जा रहा है। आज शुक्रवार को सिलीगुड़ी के माटीगाड़ा क्षेत्र में प्रस्तावित महाकाल मंदिर का शिलान्यास किया जाएगा। पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी इस कार्यक्रम में शिलान्यास करेंगी। इसे लेकर पूरे इलाके में कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के साथ अंतिम तैयारियां तेज कर दी गई हैं।

प्रशासनिक सूत्रों के अनुसार, कार्यक्रम स्थल पर सुरक्षा के व्यापक इंतजाम किए गए हैं और ट्रैफिक व्यवस्था को सुचारु रखने के लिए विशेष योजना लागू की गई है। गुरुवार को डीसी (ट्रैफिक) काजी शमसुद्दीन अहमद ने स्वयं मौके पर पहुंचकर व्यवस्थाओं का निरीक्षण किया। वहीं, सिलीगुड़ी के मेयर गौतम देव ने भी गुरुवार शाम माटीगाड़ा पहुंचकर तैयारियों की समीक्षा की।

मुख्यमंत्री ने अपने पूर्व उत्तर बंगाल दौरे के दौरान सिलीगुड़ी में महाकाल मंदिर के निर्माण की घोषणा की थी। इसके लिए राज्य सरकार ने माटीगाड़ा में लगभग 18 एकड़ भूमि चिह्नित की है। इसी भूमि पर अब मंदिर निर्माण की औपचारिक शुरुआत की जा रही है। प्रस्तावित मंदिर परिसर में एक साथ लगभग एक लाख श्रद्धालुओं के आने की व्यवस्था की जाएगी।

शिलान्यास कार्यक्रम की जिम्मेदारी हिडको (हिडको) को सौंपी गई है। इसके साथ ही जिला स्तर के सभी संबंधित विभाग और लोक निर्माण विभाग भी आयोजन की तैयारियों में जुटे हुए हैं। उत्तर बंगाल के लगभग सभी जिलों से जनप्रतिनिधियों के कार्यक्रम में शामिल होने की संभावना है। इसके अलावा विभिन्न चैंबर ऑफ कॉमर्स और कई विशिष्ट व्यक्तियों को भी आमंत्रित किया गया है।

कार्यक्रम स्थल पर बड़ी संख्या में एलईडी स्क्रीन लगाई जा रही हैं, ताकि दूर-दराज से आने वाले लोग भी शिलान्यास कार्यक्रम को देख सकें। आयोजन को लेकर क्षेत्र में उत्साह का माहौल है।

इस संबंध में सिलीगुड़ी के मेयर गौतम देव ने कहा कि मुख्यमंत्री के आगमन को देखते हुए मंच और अन्य व्यवस्थाएं पूरी कर ली गई हैं। उन्होंने कहा कि महाकाल मंदिर के निर्माण से उत्तर बंगाल में धार्मिक पर्यटन को बढ़ावा मिलेगा, जिससे क्षेत्र के विकास के साथ-साथ स्थानीय लोगों के लिए रोजगार के नए अवसर भी सृजित होंगे।

हिन्दुस्थान समाचार / ओम पराशर