ममता बनर्जी ने शिवराम चक्रवर्ती को दी श्रद्धांजलि

कोलकात, 13 दिसंबर (हि.स.)। पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने शनिवार को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर एक पोस्ट के माध्यम से बांग्ला साहित्य के महान हास्य लेखक शिवराम चक्रवर्ती को उनकी जयंती पर श्रद्धांजलि अर्पित की।

अपने पोस्ट में ममता बनर्जी ने लिखा, बांग्ला साहित्य के एक और अद्वितीय हास्य रस के जादूगर, शिबराम चक्रवर्ती की जन्मवार्षिकी पर उन्हें मेरी हार्दिक श्रद्धांजलि।

शिवराम चक्रवर्ती बांग्ला साहित्य में हास्य और व्यंग्य विधा के सबसे प्रसिद्ध लेखकों में से एक माने जाते हैं। उनकी रचनाएं आज भी बंगाली पाठकों के बीच अत्यंत लोकप्रिय हैं।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / धनंजय पाण्डेय