कोलकाता, 11 जनवरी (हि. स.)। ‘इंडियन आइडल’ से प्रसिद्धि पाने वाले और राष्ट्रीय स्तर पर पहचान बना चुके लोकप्रिय गायक प्रशांत तमांग के आकस्मिक निधन पर पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने गहरा शोक व्यक्त किया है। रविवार को सोशल मीडिया मंच एक्स पर पोस्ट साझा कर मुख्यमंत्री ने उनके निधन को अपूरणीय क्षति बताया।
ममता बनर्जी ने अपने संदेश में कहा कि प्रशांत तमांग का यूं अचानक और असमय निधन बेहद दुखद है। उन्होंने उल्लेख किया कि तमांग की जड़ें दार्जिलिंग की पहाड़ियों से जुड़ी थीं और उनका एक समय में कोलकाता पुलिस से भी संबंध रहा था, जिसके कारण वे बंगाल के लोगों के लिए विशेष रूप से प्रिय थे।
मुख्यमंत्री ने अपने पोस्ट में प्रशांत तमांग के परिवार, मित्रों और उनके असंख्य प्रशंसकों के प्रति गहरी संवेदना व्यक्त की।
उल्लेखनीय है कि प्रशांत तमांग ने ‘इंडियन आइडल’ मंच से देशभर में पहचान बनाई थी और उनकी गायकी ने उन्हें राष्ट्रीय स्तर पर लोकप्रियता दिलाई थी। उनके निधन से संगीत जगत और उनके प्रशंसकों में शोक की लहर है।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / धनंजय पाण्डेय



