आर्मी डे पर ममता बनर्जी ने भारतीय सेना को किया सलाम

कोलकाता, 15 जनवरी (हि.स.)। आर्मी डे के अवसर पर पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने भारतीय सेना के साहस, अनुशासन और सर्वोच्च बलिदान को नमन किया है। गुरुवार को सोशल मीडिया मंच एक्स (पूर्व में ट्विटर) पर पोस्ट करते हुए उन्होंने कहा कि हमारे सैनिकों की देशभक्ति से भरी सेवाएं देश की एकता, संप्रभुता और सुरक्षा को मजबूत बनाए रखती हैं।

मुख्यमंत्री ने अपने संदेश में कहा कि भारतीय सेना के जवानों का अदम्य साहस और त्याग पूरे देश के लिए प्रेरणा है। उन्होंने देश की रक्षा में तैनात सभी सैनिकों के प्रति कृतज्ञता व्यक्त करते हुए उनके योगदान को सलाम किया।

ममता बनर्जी के इस संदेश को आर्मी डे के मौके पर सेना के सम्मान और राष्ट्र के प्रति उनके समर्पण के रूप में देखा जा रहा है।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / धनंजय पाण्डेय