मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने शहीद सूर्य सेन को पुण्यतिथि पर दी श्रद्धांजलि
- Admin Admin
- Jan 12, 2026
कोलकाता, 12 जनवरी (हि.स.)। पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने सोमवार को स्वतंत्रता सेनानी मास्टरदा सूर्य सेन की पुण्यतिथि पर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की।
सोशल मीडिया मंच एक्स पर साझा किए गए संदेश में मुख्यमंत्री ने सूर्य सेन को चिटगांव के ब्रिटिश विरोधी स्वतंत्रता आंदोलन का “महान नायक” बताया।
ममता बनर्जी ने माइक्रो ब्लॉगिंग साइट एक्स पर लिखा, “चिटगांव के ब्रिटिश विरोधी स्वतंत्रता संग्राम के महान नायक, शहीद मास्टरदा सूर्य सेन की पुण्यतिथि पर मैं उन्हें अपनी हार्दिक श्रद्धांजलि और नमन अर्पित करती हूं। आदर्श कभी नहीं मरते, इसलिए वह अमर हैं।”
गौरतलब है कि सूर्य सेन, जिन्हें लोकप्रिय रूप से ‘मास्टरदा’ के नाम से जाना जाता है, ऐतिहासिक चिटगांव शस्त्रागार लूट कांड के नेतृत्व के लिए विशेष रूप से स्मरण किए जाते हैं। उनका योगदान भारतीय स्वतंत्रता आंदोलन के इतिहास में अमिट है।------------------------
हिन्दुस्थान समाचार / ओम पराशर



