लाल बहादुर शास्त्री की पुण्यतिथि पर ममता बनर्जी ने दी श्रद्धांजलि

कोलकाता, 11 जनवरी (हि.स.)। देश के पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री की पुण्यतिथि पर पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने उन्हें भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की। रविवार को ममता बनर्जी ने सोशल मीडिया मंच एक्स (पूर्व में ट्विटर) पर एक पोस्ट साझा करते हुए शास्त्री जी के योगदान को याद किया। मुख्यमंत्री ने अपने संदेश में लिखा, भारत के पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री को उनकी पुण्यतिथि पर मेरी भावभीनी श्रद्धांजलि।

उल्लेखनीय है कि लाल बहादुर शास्त्री भारत के दूसरे प्रधानमंत्री थे और उन्हें देश को “जय जवान, जय किसान” का नारा देने के लिए जाना जाता है। उनकी सादगी, ईमानदारी और राष्ट्रभक्ति आज भी देशवासियों के लिए प्रेरणा का स्रोत बनी हुई है।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / धनंजय पाण्डेय