ममता बनर्जी ने महाश्वेता देवी को जयंती पर दी श्रद्धांजलि
- Admin Admin
- Jan 14, 2026
कोलकाता, 14 जनवरी (हि.स.)। पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने बुधवार को सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ पर प्रख्यात साहित्यकार, मानवाधिकारों की प्रखर योद्धा और आदिवासी अधिकारों की मुखर आवाज़ महाश्वेता देवी की जयंती पर उन्हें सश्रद्ध प्रणाम किया।
अपने पोस्ट में ममता बनर्जी ने लिखा कि महाश्वेता देवी बांग्ला साहित्य का एक अनन्य नाम हैं। उनकी लेखनी केवल कहानियां नहीं कहती थी, बल्कि शोषित, वंचित और आदिवासी समाज के अधिकारों की लड़ाई का सशक्त माध्यम थी। ‘हजार चौरासी की मां’ से लेकर ‘अरण्येर अधिकार’ तक, उनकी रचनाओं के हर पन्ने में संघर्ष और प्रतिरोध की भाषा गूंजती है।
मुख्यमंत्री ने यह भी कहा कि महाश्वेता देवी उनके व्यक्तिगत जीवन में एक बड़ी प्रेरणा रही हैं। उनका स्नेह और आशीर्वाद हमेशा उनके साथ रहा है। ममता बनर्जी ने आगे लिखा कि महाश्वेता देवी के आदर्शों को पाथेय बनाकर ही वह आज भी मानवाधिकारों की रक्षा की लड़ाई आगे बढ़ा रही हैं।
उल्लेखनीय है कि महाश्वेता देवी न केवल एक महान साहित्यकार थीं, बल्कि सामाजिक अन्याय और शोषण के खिलाफ आजीवन संघर्ष करने वाली एक प्रतिबद्ध कार्यकर्ता भी थीं, जिनकी विरासत आज भी समाज को प्रेरणा देती है।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / धनंजय पाण्डेय



