आधुनिक भारतीय जादू के जनक पी.सी. सरकार सीनियर को ममता बनर्जी ने दी श्रद्धांजलि

कोलकाता, 06 जनवरी (हि.स.)। पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने आधुनिक भारतीय जादू के जनक प्रोफेसर पी.सी. सरकार सीनियर की पुण्यतिथि पर उन्हें भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की।

मंगलवार को उन्होंने सोशल मीडिया मंच एक्स पर एक पोस्ट साझा करते हुए देश और दुनिया में भारतीय जादू को नई पहचान दिलाने वाले महान जादूगर को याद किया।

मुख्यमंत्री ने अपने संदेश में कहा कि पी.सी. सरकार सीनियर ने अपनी अद्भुत कला, मेहनत और रचनात्मकता से जादू को केवल मनोरंजन तक सीमित नहीं रखा, बल्कि उसे एक सम्मानित कला के रूप में स्थापित किया। उन्होंने भारतीय संस्कृति को अंतरराष्ट्रीय मंच पर गौरवान्वित किया।

ममता बनर्जी ने यह भी कहा कि पी.सी. सरकार सीनियर का योगदान आने वाली पीढ़ियों के लिए प्रेरणास्रोत बना रहेगा और जादू की दुनिया में उनका नाम सदैव अमर रहेगा।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / धनंजय पाण्डेय