सौमित्र चट्टोपाध्याय की जयंती पर ममता बनर्जी ने दी श्रद्धांजलि
- Admin Admin
- Jan 19, 2026
कोलकाता, 19 जनवरी (हि.स.)। बांग्ला फिल्म जगत के किंवदंती अभिनेता, नाटककार, कवि और प्रसिद्ध आवृतिकार सौमित्र चट्टोपाध्याय की जयंती के अवसर पर मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने उन्हें भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की है। मुख्यमंत्री ने सोमवार को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स (पूर्व में ट्विटर) पर एक भावुक पोस्ट साझा कर सौमित्र चट्टोपाध्याय को याद किया।
ममता बनर्जी ने लिखा कि सौमित्र चट्टोपाध्याय जैसे बहुआयामी प्रतिभा के धनी कलाकार को राज्य का सर्वोच्च सम्मान ‘बंगविभूषण’ प्रदान कर पाना उनके लिए गर्व की बात है। उन्होंने कहा कि सौमित्र चट्टोपाध्याय बंगाल की सांस्कृतिक विरासत के एक अमूल्य स्तंभ थे।
मुख्यमंत्री ने अपने पोस्ट में यह भी उल्लेख किया कि जीवन के अंतिम समय में सौमित्र चट्टोपाध्याय के साथ उनका एक निकट संबंध बन गया था और उनके निधन के समय वह स्वयं उनके पास मौजूद थीं। यह स्मृति उनके लिए अत्यंत भावनात्मक है।
ममता बनर्जी ने इस अवसर पर दिवंगत कलाकार की पुत्री पौलमी चट्टोपाध्याय और उनके परिवार के अन्य सदस्यों के प्रति भी अपनी संवेदनाएं और सहानुभूति व्यक्त की।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / धनंजय पाण्डेय



