रवींद्र संगीत गायिका सुचित्रा मित्र को ममता बनर्जी ने दी श्रद्धांजलि

कोलकाता, 03 जनवरी (हि.स.)। रवींद्र संगीत की प्रख्यात और प्रतिष्ठित कलाकार सुचित्रा मित्र के पुण्यतिथि पर पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की है।

शनिवार को मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स (पूर्व में ट्विटर) पर एक पोस्ट साझा करते हुए लिखा कि वह सुचित्रा मित्र के प्रति अपने हृदय से श्रद्धा व्यक्त करती हैं।

मुख्यमंत्री ने अपने संदेश में कहा कि रवींद्र संगीत को जन-जन तक पहुंचाने में सुचित्रा मित्र का योगदान अविस्मरणीय है और उनका संगीत आज भी लोगों के मन में जीवित है।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / धनंजय पाण्डेय