श्रीनिवास रामानुजन की जयंती पर ममता बनर्जी ने दी श्रद्धांजलि

कोलकाता, 22 दिसंबर (हि. स.)। महान गणितज्ञ श्रीनिवास रामानुजन की जयंती के अवसर पर पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने सोमवार को सोशल मीडिया मंच एक्स (पूर्व में ट्विटर) पर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की।

अपने पोस्ट में ममता बनर्जी ने रामानुजन को ऐसा विलक्षण प्रतिभा बताया, जिन्होंने गणित की सीमाओं को नए सिरे से परिभाषित किया। उन्होंने कहा कि श्रीनिवास रामानुजन का योगदान आज भी पूरी दुनिया के गणितज्ञों और शोधकर्ताओं को प्रेरित करता है।

मुख्यमंत्री ने उनके जन्मदिवस पर उन्हें स्मरण करते हुए उनके अद्वितीय कार्य और विरासत को नमन किया।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / धनंजय पाण्डेय