डोडा में 580 ग्राम चरस के साथ शवनत कुमार गिरफ्तार
- Admin Admin
- Jan 18, 2026
जम्मू,, 18 जनवरी (हि.स.)।
डोडा जिले में एनएच-244 पर पुलिस ने 580 ग्राम चरस के साथ एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया। आरोपी की पहचान शवनत कुमार, निवासी चिल्ली पिंगले, बेला, डोडा के रूप में हुई। रूटीन जांच के दौरान पुलिस ने उसे रोककर तलाशी ली, जिसमें उसके कब्जे से 580 ग्राम चरस बरामद हुई। आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया और एनडीपीएस अधिनियम की संबंधित धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया। पुलिस ने बताया कि अब आगे की जांच जारी है, ताकि चरस के स्रोत और तस्करी के किसी भी संभावित नेटवर्क का पता लगाया जा सके।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / अश्वनी गुप्ता



