सिरसा, 26 दिसंबर (हि.स.)। स्थानीय पुलिस ने ड्यूटी पर तैनात पुलिस कर्मचारी से मारपीट करने, सरकारी सपंत्ति को नुकसान पहुंचाने के मामले में आरोपी युवक को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने आरोपी की परेड भी करवाई। पुलिस के अनुसार शुक्रवार को सिरसा के बस स्टैंड पर एक युवक हुड़दंग बाजी कर रहा था। राइडर पर तैनात पुलिस कर्मचारी ने उसे रोका तो वह मारपीट पर उतर आया और बस स्टैंड परिसर में प्रबंधक अफसर के कार्यालय में लगे शीशे तोड़ दिए। युवक ने पुलिस कर्मचारी को धमकी दी कि उसके पास हथियार है और गोली चला देगा जिस पर पुलिस टीम उसे पकडक़र थाने में ले गई।
सिविल लाइन थाना प्रभारी ने बताया कि राइडर नंबर 12 पर ड्यूटी में तैनात एचजीएच के जवान अमर सिंह ने पुलिस को शिकायत दर्ज करवाई कि पंकज पुत्र रमन निवासी शिव चौक सिरसा ने गाली गलौच कर सरकारी कार्यों में बाधा उत्पन कर सरकारी संपति को नुकसान पंहुचाया है और जान से मारने की धमकी दी है। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ आपराधिक धाराओं के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू की। जांच के दौरान सामने आया कि आरोपी युवक नशे का आदी है और ऑटो चलाता है। उन्होंने बताया कि गिरफ्तार किए गए आरोपी को अदालत मे पेश कर न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया है।
उधर, पुलिस ने दो सिरसा जिले के अलग-अलग स्थानों से दो तस्करों को गिरफ्तार कर दस किलोग्राम चूरापोस्त बरामद किया है। पुलिस के अनुसार एंटी नारकोटिक्स सेल पुलिस गश्त के दौरान सिरसा जिले के रानियां क्षेत्र मौजूद थी। इस दौरान एक व्यक्ति अपने हाथ में प्लास्टिक का बैग लिए हुए आता दिखाई दिया जो कि पुलिस टीम को देखकर भागने की कोशिश करने लगा। पुलिस ने आरोपी हरजिंद्र सिंह को काबू कर उसकी तलाशी ली तो उसके थैले से 4 किलो ग्राम चूरापोस्त के बरामद हुआ। एक अन्य घटना में एबीवीटी स्टाफ पुलिस टीम ने गांव कुत्ताबढ़ क्षेत्र में स्कूटी सवार श्रवण सिंह को छह किलोग्राम चूरापोस्त सहित गिरफ्तार किया है।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / Dinesh Chand Sharma



