सांभर प्रजाति के हिरण की मौत के बाद काटे थे सींग, आरोपित गिरफ्तार

फिरोजाबाद, 04 जनवरी (हि.स.)। थाना नसीरपुर पुलिस टीम ने रविवार को सांभर प्रजाति के हिरण की मौत के बाद उसके सींग काटने वाले अभियुक्त को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने कार्यवाही कर उसे जेल भेजा है।

थाना नसीरपुर क्षेत्र अन्तर्गत 31 दिसंबर को एक सांभर प्रजाति का हिरण मृत अवस्था में पड़ा मिला था। उसके सींग कटे हुए थे। इस मामले में वन दारोगा महावीर ने जानकारी के आधार पर नगला खंगर थाना क्षेत्र के गांव आटेपुर निवासी दीपक उर्फ दीपा सहित अन्य छह अज्ञात लोगों के खिलाफ वन्य जीव संरक्षण अधिनियम के खिलाफ केस दर्ज कराया था। पुलिस घटना की जांच के साथ ही आरोपितों की तलाश कर रही थी।

इंस्पेक्टर नसीरपुर ज्ञानेंद्र सिंह सोलंकी ने बताया कि इस मामले में आरोपित दीपक उर्फ दीपा पुत्र रामपाल यादव निवासी आटेपुर नसीरपुर को नानेमऊ चौराहे से गिरफ्तार किया गया है। उन्होंने बताया कि आरोपित ने पूछताछ में बताया है कि हिरण मरा पड़ा था। उसने केवल घर में रखने के मकसद से उसके सींग काट लिए थे, तस्करी का उसका कोई इरादा नहीं था।

इंस्पेक्टर ने बताया कि दीपा का आपराधिक इतिहास नहीं है।

हिन्दुस्थान समाचार / कौशल राठौड़