प्रेमी युगल को जिंदा जलाने वाले दो आरोपित गिरफ्तार

जयपुर, 30 नवंबर (हि.स.)। जयपुर ग्रामीण जिले के दूदू स्थित मौखमपुरा थाना इलाके में प्रेमी जोड़े पर पेट्रोल डालकर जिंदा जलाने के मामले में पुलिस ने महज 12 घंटे वारदात का पर्दाफाश करते हुए दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। पुलिस गिरफ्तार दोनो आरोपियों से वारदात में शामिल अन्य अभियुक्तों के बारे में गहनता से पूछताछ करने में जुटी है। शनिवाद देर रात पुलिस को सूचना मिली कि थाना इलाके में स्थित बाण्डोलाव गांव में कुछ लोगों ने ज्वलनशील पदार्थ डालकर एक पुरुष और महिला जिंदा जला दिया है। सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने दोनो को गंभीर झुलसी अवस्था में पहले तो बगरु के सीएचसी अस्पताल भिजवाया। लेकिन चिकित्सकों ने दोनो की नाजुक हालत देखे हुए उन्हे सवाई मानसिंह अस्पताल के लिए रेफर कर दिया। एसएमएस के बर्न वार्ड में भती कैलाश और सोनी देवी के न्यायिक मजिस्ट्रेट के समक्ष बयान दर्ज कराए गए। पुलिस जांच में सामने आया कि आरोपी बिरदीचंद गुर्जर (57) पुत्र सुवालाल, निवासी तन बिचून व गणेश गुर्जर (41) पुत्र भागीरथ निवासी तन बिचून, मौखमपुरा निवासी ने पुरानी रंजिश के चलते रात में कैलाश और सोनी देवी को कैलाश के खेत की टापरी में एक साथ देखकर उन पर ज्वलनशील पदार्थ डालकर आग लगा दी और फरार हो गए। पुलिस ने तकनीकी सहयता व मुखबिरक की सूचना पर वारदात का 12 घंटे में पर्दाफाश कर दोनो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस दोनो आरोपियों से अन्य लोगों के बारे में जानकारी जुटाने का प्रयास कर रहीं है।

इस विशेष टीम ने दिया कार्रवाई को अंजाम

वारदात की जानकारी मिलने के बाद पुलिस एक्टिव हुई और दूदू एसीपी शिवलाल बैरवा ने डीसीपी दीपक खंडेलवा और थानाधिकारी सुरेश कुमार गुर्जर के नेतृत्व में विशेष टीम का गठन किया। टीम ने कथक प्रयास और तकनीकी सहायता के आधार पर 12 घंटे में वारदात का पर्दाफाश कर दो अभियुक्तों को दबोच लिया।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / दिनेश