कंसा खेल मैदान और खड्ड सुरक्षित रखने के लिए स्कूल की लीज रद हो : हिमाचल किसान सभा

मंडी, 29 नवंबर (हि.स.)। हिमाचल किसान सभा, बल्ह इकाई ने मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू को उपायुक्त मंडी के माध्यम से एक ज्ञापन प्रेषित किया। जिसमें कहा गया कि डीएवी स्कूल प्रबंधन द्वारा कंसा खड्ड के बीचों–बीच डीएवी स्कूल प्रबंधन द्वारा की जा रही दीवार निर्माण की कार्रवाई से न केवल खेल मैदान का अस्तित्व खतरे में पड़ेगा। अध्यक्ष, हिमाचल किसान सभा प्रेम चौधरी ने कहा वहीं पर सिंचाई एवं जनस्वास्थ्य विभाग का पेयजल स्रोत तथा डडौर–बग्गी पुल भी गंभीर रूप से प्रभावित होने की आशंका है। किसान सभा ने मांग की है कि प्रस्तावित दीवार निर्माण को तुरंत रोका जाए, डीएवी स्कूल प्रबंधन को दी गई भूमि की लीज रद्द की जाए, और उन अधिकारियों के विरुद्ध कार्रवाई की जाए जिन्होंने खड्ड की जमीन को अवैध रूप से आवंटित किया है।

सभा अध्यक्ष प्रेम चौधरी ने बताया कि बरसात के समय इस निर्माण के कारण पानी का प्राकृतिक बहाव बाधित होगा। इससे स्यांह, डडौर, जरलू, छातड़ू और कुम्मी गांवों में उपजाऊ भूमि का कटाव होगा। यही नहीं डडौर, भौर, ढाबण और स्यांह गांवों में जलभराव की गंभीर स्थिति बन सकती है। उन्होंने कहा कि खड्ड का बहाव बदलने से जान–माल का भारी नुक्सान संभव है, जैसा कि वर्ष 2023 और 2025 में भारी बारिश के दौरान बल्ह क्षेत्र के लोगों को नुक्सान झेलना पड़ा था।

उन्होंने स्पष्ट कहा कि बल्ह क्षेत्र की जनता सरकार और प्रशासन से आग्रह करती है कि इस दीवार निर्माण को तुरंत रोका जाए, अन्यथा किसान सभा एवं स्थानीय लोग संयुक्त आंदोलन करने को बाध्य होंगे।इस दौरान किसान सभा के सचिव रामजी दास, पूर्व अध्यक्ष परस राम, राज्य कमेटी सदस्य जोगिंदर वालिया, बलदेव चौधरी, हेम राज, पूरण चंद, देवी रूप सहित अन्य लोग शामिल रहे।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / मुरारी शर्मा