प्रवासी पक्षियों के मंडी पहुंचने से गुलजार हुई ब्यास नदी
- Admin Admin
- Nov 30, 2025
मंडी, 30 नवंबर (हि.स.)। सर्दियों की शुरुआत के साथ ही दुनिया के कई हिस्सों से प्रवासी पक्षियों ने मंडी का रुख करना शुरू कर दिया है। प्रकृति प्रेमियों के लिए यह बड़ा आकर्षण है। इनमें से अधिकांश पक्षी साइबेरिया, चीन, तिब्बत और यूरोपीय देशों से यहां पहुंचे हैं। इन पक्षियों ने ब्यास नदी और कुछ अन्य जलाशयों को अपना निवास स्थान बना लिया है। इस वर्ष पक्षियों की संख्या पिछले वर्षों की तुलना में अधिक रही। मंडी शहर के पास विक्टोरिया ब्रिज इन दिनों खास आकर्षण का केंद्र बना हुआ है, जहां इन पक्षियों को ब्यास की ठंडी धाराओं में सक्रिय देखा जा सकता है।
वन विभाग ने कुछ पक्षियों की पहचान रड्डी शेल्डक, साइबेरियन स्टोनचैट, कॉमन सैंडपाइपर, टफ्टेड डक, सिट्रीन वैगटेल, लिटिल कॉर्मोरेंट, ग्रेलैग गूज, व्हिस्कर्ड टर्न, ग्रेट कॉर्मोरेंट, रेड-वॉटल्ड लैपविंग, कॉमन शेल्डक, वुड सैंडपाइपर, ओरिएंटल डार्टर, पोंड हेरॉन और ऐशी क्राउन स्पैरो लार्क के रूप में की है। इन पक्षियों को शिकारी तत्वों से बचाने के लिए वन विभाग ने जल निकायों के आसपास चौबीसों घंटे निगरानी रखने का निर्णय लिया है।
विभाग ने स्थानीय निवासियों से भी अवैध शिकार रोकने में सहयोग की अपील की है और कहा है कि यदि उन्हें कोई संदिग्ध गतिविधि दिखे तो तुरंत निकटतम वन अधिकारी को सूचित करें।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / मुरारी शर्मा



