मंडी संकल्प रैली रही पूरी तरह विफल: भाजपा

हमीरपुर, 12 दिसंबर (हि.स.)। भारतीय जनता पार्टी जिला हमीरपुर ने मुख्यमंत्री सुखविंद्र सिंह सुक्खू के नेतृत्व में कांग्रेस सरकार द्वारा आयोजित मंडी संकल्प रैली को पूर्णत: असफल बताया है। जिला भाजपा ने इसे जनता के बीच अपनी विफलताओं को छुपाने का एक असफल प्रयास करार देते हुए, इस तरह के जश्न मनाने की कड़ी निंदा की है।

जिला भाजपा ने आरोप लगाया कि प्रदेश सरकार द्वारा भाजपा वाली केंद्र सरकार की विभिन्न योजनाओं के लाभार्थियों को भी जबरन भीड़ के रूप में रैली स्थल तक ले जाया गया। कांग्रेस नेताओं द्वारा जनता को सरकारी सुविधाओं का लाभ बंद होने के डर से बुलाया गया, जो लोकतांत्रिक मूल्यों का सीधा उल्लंघन है।

जिला अध्यक्ष राकेश ठाकुर ने कहा कि मुख्यमंत्री सुक्खू ने फिर एक बार जनता के सामने तथ्यों को तोड़-मरोड़कर प्रस्तुत किया। उन्होंने याद दिलाया कि कांग्रेस ने अपने चुनाव घोषणा पत्र में दूध ₹100 प्रति किलोग्राम खरीदने की गारंटी दी थी, परंतु अब मुख्यमंत्री स्वयं कह रहे हैं कि सरकार स्थानीय उत्पादकों से मात्र ₹51 प्रति किलोग्राम पर दूध खरीद रही है। यह जनता के साथ बड़ा छल है।

इसके अलावा कांग्रेस ने प्रति वर्ष 1 लाख सरकारी नौकरियां देने का वादा किया था, लेकिन अब तक तीन वर्षों में कितनी नौकरियां दी गईं, इसका कोई श्वेत–पत्र सीएम सुक्खू प्रस्तुत नहीं कर पाए। ठाकुर ने कहा कि यह सभी गारंटियों की असलियत को उजागर करता है।

उन्होंने सवाल उठाया कि मुख्यमंत्री तो अपने भाषण के साथ-साथ अपने द्वारा दी गई गारंटियों के अनुपालन के आंकड़े भी जनता के सामने रखने चाहिए थे। उन्होंने कहा कि वृद्धावस्था पेंशन में बढ़ोतरी, स्टार्टअप सहायता, महिला सुरक्षा और रोजगार सृजन जैसी गारंटियों पर सरकार की नाकामी के मुद्दे पूरे प्रदेश भर में चर्चा का विषय बने हुए हैं, जिन पर मुख्यमंत्री एक भी संतोषजनक आंकड़ा पेश नहीं कर सके।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / विशाल राणा