मणिपुर पुलिस ने उग्रवादी भर्ती अभियान से चार युवाओं को बचाया, एक गिरफ्तार

इंफाल, 08 जनवरी (हि.स.)। मणिपुर पुलिस ने इंफाल पश्चिम जिले में एक सक्रिय कैडर सदस्य की गिरफ्तारी के बाद, एक प्रतिबंधित उग्रवादी संगठन में जबरन भर्ती किए जा रहे चार युवाओं को बचाया है।

मणिपुर पुलिस मुख्यालय से गुरुवार काे जारी आधिकारिक बयान में बताया है कि अधिकारियों ने 6 जनवरी को पात्सोई पुलिस स्टेशन के अधिकार क्षेत्र में तक्येल खोंगबल मानिंग लीकाई लैरेम्बी लीराक में उसके घर से 37 साल के फामडोम दिनेश सिंह को हिरासत में लिया, जिसे वांगबा और थेम्बुंग के नाम से भी जाना जाता है।

दिनेश सिंह प्रतिबंधित कांगलेइपाक कम्युनिस्ट पार्टी (एमएफएल) का एक सक्रिय सदस्य है और कथित तौर पर संगठन में युवाओं की भर्ती में लगा हुआ था। पूछताछ में दिनेश ने बताया कि लैंगजिंग में एक किराए की प्रॉपर्टी में बंद किए गए चारों लोगों को अभियान के दौरान आजाद कराया गया। पुलिस ने आरोपित के पास से एक मोबाइल हैंडसेट और एक बिना रजिस्ट्रेशन वाली बजाज पल्सर मोटरसाइकिल बरामद की।

यह गिरफ्तारी इस बात पर चिंता बढ़ाती है कि उग्रवादी समूह इस क्षेत्र में कमजाेर युवाओं को निशाना बनाकर अपने सदस्यों की संख्या बढ़ाने की कोशिश कर रहे हैं। अधिकारियों ने सुरक्षा कारणों से बचाए गए लोगों की पहचान का खुलासा नहीं किया है।-------------------

हिन्दुस्थान समाचार / अरविन्द राय