मणिपुर में आरपीएफ-पीएलए का कैडर गिरफ्तार

इंफाल, 12 जनवरी (हि.स.)। सुरक्षा बलों ने मणिपुर के इंफाल ईस्ट जिले में प्रतिबंधित उग्रवादी संगठन रिवोल्यूशनरी पीपुल्स फ्रंट-पीपुल्स लिबरेशन आर्मी (आरपीएफ-पीएलए) के एक कैडर को गिरफ्तार किया है।

पुलिस ने सोमवार को बताया कि गिरफ्तार व्यक्ति की पहचान थियाम याइफाबा मैतेई उर्फ पिबारेल (28) के रूप में हुई है, जो इंफाल वेस्ट जिले के निंगोमथोंग बाजार का निवासी है। उसे इंफाल ईस्ट जिले के एंड्रो थाना क्षेत्र अंतर्गत यारिपोक याम्बेम माखा लेइकाई से पकड़ा गया।

सुरक्षा बलों ने उसके पास से एक मोबाइल फोन भी बरामद किया है। मामले में आगे की जांच की जा रही है।

-----------

हिन्दुस्थान समाचार / श्रीप्रकाश