राज्य के मुख्य निर्वाचन अधिकारी मनोज अग्रवाल काे मिली वाई प्लस श्रेणी की सुरक्षा
- Admin Admin
- Dec 27, 2025
कोलकाता, 27 दिसंबर (हि.स.)। पश्चिम बंगाल के मुख्य निर्वाचन अधिकारी मनोज अग्रवाल की सुरक्षा व्यवस्था बढ़ा दी गई है। उन्हें अब वाई प्लस श्रेणी की सुरक्षा प्रदान की गई है। हाल के दिनों में कोलकाता के बिधाननगर स्थित निर्वाचन आयोग के दफ्तर के बाहर लगातार घेराव और विरोध प्रदर्शन के कारण हालात तनावपूर्ण बने हुए थे। मुख्य निर्वाचन अधिकारी से मुलाकात की मांग को लेकर कई बार वहां धक्का-मुक्की और अफरातफरी की स्थिति भी देखी गई।
सूत्रों के अनुसार, मतदाता सूची के विशेष गहन पुनरीक्षण (एसआईआर) से जुड़ी सुनवाई के दौरान किसी भी तरह की अव्यवस्था या सुरक्षा में चूक न हो, इसी को ध्यान में रखते हुए मुख्य निर्वाचन अधिकारी की सुरक्षा बढ़ाने का फैसला किया गया है।
इसी के साथ शनिवार से राज्य के मुख्य निर्वाचन अधिकारी के दफ्तर की सुरक्षा की जिम्मेदारी केंद्रीय बल को सौंप दी गई है। निर्वाचन आयोग की ओर से इस संबंध में गृह मंत्रालय को पत्र भेजा गया था, जिसके बाद केंद्रीय बल की तैनाती की गई। अब दफ्तर परिसर और आसपास की सुरक्षा व्यवस्था पूरी तरह केंद्रीय बल के जिम्मे रहेगी।
इस बीच, आगामी 30 दिसंबर को सुबह 9.30 बजे पश्चिम बंगाल के प्रभारी वरिष्ठ उप निर्वाचन आयुक्त ज्ञानेश भारती राज्य पहुंचेंगे। वह एसआईआर से जुड़ी सुनवाई की प्रक्रिया की समीक्षा करेंगे और आपात स्तर पर राज्य के मुख्य निर्वाचन अधिकारी के साथ बैठक करेंगे।
निर्वाचन आयोग सूत्रों के अनुसार, ज्ञानेश भारती 31 दिसंबर को दिल्ली वापस लौटेंगे।---------------------
हिन्दुस्थान समाचार / ओम पराशर



