‘हू इज़ हिमंत बिस्व सरमा’ टिप्पणी पर पबित्र मार्घेरिटा का पलटवार
- Admin Admin
- Jan 13, 2026
गुवाहाटी, 13 जनवरी (हि.स.)। केंद्रीय विदेश राज्य मंत्री मंत्री पबित्र मार्घेरिटा ने कांग्रेस सांसद गौरव गोगोई की “हू इज हिमंत बिस्व सरमा” टिप्पणी पर कड़ी प्रतिक्रिया देते हुए इसे धृष्टता और असम के इतिहास व संस्कृति के प्रति अज्ञानता करार दिया।
मार्घेरिटा ने मंगलवार काे संवाददाता सम्मेलन को संबोधित करते हुए कहा कि जिस समय गौरव गोगोई टेलीविजन पर कार्टून देखा करते थे, उस समय डॉ. हिमंत बिस्व सरमा सामाजिक और सांस्कृतिक गतिविधियों से जुड़े हुए थे और असमिया सिनेमा व रचनात्मक कार्यों में सक्रिय भूमिका निभा रहे थे। उन्होंने यह भी कहा कि उस दौर में असम की चर्चित समाचार एवं रचनात्मक प्रस्तुतियां राज्य की सांस्कृतिक पहचान को मजबूत कर रही थीं।
केंद्रीय मंत्री ने कहा कि जब गौरव गोगोई को असम के संदर्भ में सम्यक ज्ञान तक नहीं था, तब मुख्यमंत्री डॉ. हिमंत बिस्व सरमा ने वीर लाचित बरफूकन और महापुरुष श्रीमंत शंकरदेव जैसी महान विभूतियों को राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय मंच पर प्रतिष्ठित करने का कार्य किया।
पबित्र मार्घेरिटा ने कहा कि ऐसे में गौरव गोगोई की तुलना या प्रतिस्पर्धा का कोई महत्व नहीं है और नेतृत्व का मूल्यांकन बयानबाजी से नहीं, बल्कि योगदान और उपलब्धियों से किया जाना चाहिए।
-----------------
हिन्दुस्थान समाचार / श्रीप्रकाश



