कार से लाखों रुपये मूल्य की गांजा बरामद

सिलीगुड़ी, 06 जनवरी (हि.स.)। सिलीगुड़ी मेट्रोपॉलिटन पुलिस की खुफिया शाखा और बागडोगरा थाने की पुलिस को एक बार फिर मादक पदार्थों के खिलाफ बड़ी सफलता मिली है।

पुलिस ने मंगलवार दोपहर बागडोगरा के सिंहिझोड़ा चाय बागान के छह नंबर सेक्शन इलाके में रेल लाइन के पास खड़ी एक सफेद रंग की वैगनआर कार से लाखों रुपये मूल्य की गांजा बरामद की है।

सूत्रों के अनुसार, गुप्त सूचना के आधार पर पुलिस मौके पर पहुंची और वाहन की तलाशी लेने पर उसमें रखे दस पैकेटों से कुल एक क्विंटल से अधिक गांजा बरामद किया। पुलिस के पहुंचने से पहले ही कार चालक मौके से फरार हो चुका था।

प्राथमिक जांच में आशंका जताई जा रही है कि वाहन के जरिए गांजा तस्करी की योजना बनाई गई थी। फिलहाल बागडोगरा थाने की पुलिस इस गांजा को कहां ले जाया जा रहा था, इसकी जांच में जुट गई है। फरार चालक की तलाश भी शुरू कर दी गई है।

हिन्दुस्थान समाचार / सचिन कुमार