पलवल, 26 दिसंबर (हि.स.)। जिले के चांदहट थाना क्षेत्र के बसंतगढ़ गांव में एक विवाहिता की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। मृतका के परिजनों ने ससुराल पक्ष पर दहेज के लिए जहर देकर हत्या करने का गंभीर आरोप लगाया है। पुलिस ने पति समेत पांच नामजद आरोपियों और अन्य के खिलाफ दहेज हत्या का मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
चांदहट थाना प्रभारी जगदीश प्रसाद ने शुक्रवार को जानकारी देते हुए बताया कि जिला डीग (राजस्थान) के उदाका गांव निवासी गोपाल ने शिकायत दी है। गोपाल के अनुसार, उसने 5 मई 2024 को अपनी दो बेटियों कविता और उसकी बहन की शादी बसंतगढ़ निवासी दो सगे भाइयों प्रकाश और मनीष के साथ की थी। शादी में उसने अपनी हैसियत के अनुसार दान-दहेज दिया था।
शिकायत में आरोप लगाया गया है कि शादी के बाद से ही ससुराल पक्ष बाइक और दो लाख रुपये नकद की मांग करने लगा। दहेज की मांग पूरी न होने पर बड़ी बेटी कविता के साथ मारपीट और मानसिक उत्पीड़न किया जाता रहा। गोपाल ने बताया कि अत्याचार बढ़ने पर कविता करीब चार महीने तक मायके में रही। बाद में सामाजिक समझौते के बाद उसने दामाद को बाइक के लिए 50 हजार रुपये दिए और बेटी को समझा-बुझाकर ससुराल भेज दिया, लेकिन आरोप है कि दामाद ने यह राशि शराब और जुए में खर्च कर दी। इसके बाद भी ससुराल वालों की मांगें और प्रताड़ना जारी रही।
शिकायतकर्ता का आरोप है कि ससुराल पक्ष ने साजिश के तहत कविता को जहर दे दिया, जिससे उसकी मौत हो गई। सूचना मिलने पर परिजन मौके पर पहुंचे, जहां उन्होंने कविता को मृत अवस्था में पाया। पुलिस ने मृतका के पिता की शिकायत पर बसंतगढ़ निवासी कमलेश, विष्णु, प्रकाश, मनीष और मांगेलाल सहित अन्य के खिलाफ दहेज हत्या का मामला दर्ज कर लिया है। शव का पोस्टमार्टम कराकर परिजनों को सौंप दिया गया है। पुलिस का कहना है कि मामले की गंभीरता से जांच की जा रही है और पोस्टमार्टम रिपोर्ट के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / गुरुदत्त गर्ग



