दो लाख रुपये के लिए विवाहिता को मारपीट कर घर से निकाला, रिपोर्ट दर्ज
- Admin Admin
- Jan 13, 2026
हमीरपुर, 13 जनवरी (हि.स.)। उत्तर प्रदेश में हमीरपुर जिले के सुमेरपुर थाना क्षेत्र के टेढ़ा गांव की एक महिला ससुराल वालों ने मारपीट कर घर से निकाल दिया। मंगलवार को पीड़ित परिजनों की तहरीर पर पुलिस ने पति समेत छह लोगों के खिलाफ गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज किया है।
सुमरेपुर थाना क्षेत्र के टेढ़ा गांव निवासी सुखराम वर्मा ने अपनी बेटी रंजना देवी की शादी पिछले साल एक मार्च को थाना क्षेत्र के कैथी गांव में रहने वाले अभिजीत के साथ की थी। आराेप है कि शादी के बाद से ही पति, सास, ससुर, देवर समेत अन्य. ससुरालीजन दहेज को लेकर बेटी से मारपीट कर प्रताड़ित करने लगे।
सुखराम ने बताया कि दो लाख रुपये व एक सोने की जंजीर की डिमांड पूरी न करने पर ससुराल वालों ने बेटी को मारपीट कर घर से निकाल दिया। उसके जेवर और कपड़े भी छीन लिए। पुलिस ने तहरीर के आधार पर पति, ससुर जुग्गीलाल, सास दुखिया, देवर अविनाश, अभिषेक व अभिनव के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर घटना की जांच शुरू कर दी है। थाना प्रभारी अनूप सिंह ने बताया कि तहरीर मिलने पर मुकदमा दर्ज कर लिया गया है।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / पंकज मिश्रा



