विवाहिता की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत, दहेज के लिए हत्या का आरोप

गाजियाबाद, 10 दिसंबर (हि.स.)। गाजियाबाद के सुदामापुरी स्थित कश्यप विहार में मंगलवार देर रात को एक विवाहिता की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। विवाहिता का शव फंदे पर लटका मिला। इस मामले मे मायके पक्ष के लोगों ने दहेज हत्या का आरोप लगाते हुए हंगामा किया। पुलिस ने बुधवार काे इस मामले में दहेज हत्या की धारा में रिपोर्ट दर्ज किया है।

सहायक पुलिस आयुक्त वेव सिटी प्रिया श्रीपाल ने बताया कि जनपद इटावा के ब्रह्मनगर रामलीला रोड निवासी गोपीराम ने अपनी 29 वर्षीय बेटी तान्या की शादी 15 फरवरी 2022 को सुदामापुरी निवासी पंकज के साथ की थी। पंकज ठेकेदारी का काम करता है। नौ दिसंबर की शाम करीब सात बजे तान्या ने छोटी बहन ज्योति को फोन करके बताया था कि पति पंकज रोजाना शराब पीकर घर आता है और कम दहेज लाने का ताना देकर उसके साथ मारपीट करता है और तरह-तरह से प्रताड़ित करता है।

उन्होंने बताया कि परिजनों का कहना है कि मंगलवार रात करीब दो बजे पंकज ने ज्योति को फोन किया और तान्या द्वारा फंदा लगाने की बात कहकर जल्दी गाजियाबाद आने को कहा। घटना का पता लगने पर तान्या के परिजनों में कोहराम मच गया। बुधवार तड़के करीब पांच बजे परिजन इटावा से गाजियाबाद के लिए रवाना हो गए। गाजियाबाद पहुंचकर मायका पक्ष ने तान्या की मौत को हत्या बताया और आरोप लगाया कि पंकज व उसके घरवालों ने ही दहेज के लिए तान्या की जान ली है। मौके पर पहुंची पुलिस ने स्थिति को शांत कराया और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। परिजनों का कहना है कि तान्या पांच बहनों और दो भाइयों में चौथे नंबर की थी। बहनें संगीता, मोना, सोना, ज्योति तथा भाई कन्हैया और रविन्द्र हैं। एसीपी वेव सिटी का कहना है कि पोस्टमार्टम कराकर शव परिजनों के सुपुर्द कर दिया गया है। परिजनों ने ससुरालियों पर दहेज प्रताड़ना का आरोप लगाया है।

---------------

हिन्दुस्थान/सुरेश

हिन्दुस्थान समाचार / सुरेश चौधरी