प्रयागराज: विवाहिता की हुई रहस्यमय परिस्थितियों मौत,हत्या की आशंका

प्रयागराज, 29 नवंबर (हि.स.)। उत्तर प्रदेश के प्रयागराज जिले में स्थित फाफामऊ थाना क्षेत्र में शुक्रवार को एक विवाहिता की रहस्यमय परिस्थितियों में मौत हो गई। शनिवार को मायके वालों की सूचना पर पहुंची पुलिस टीम ने शव कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी है।

पुलिस उपायुक्त गंगानगर कुलदीप सिंह गुनावत ने बताया कि फाफामऊ थाने काे आज सुबह सूचना मिली कि पुराना फाफामऊ निवासी छाया देवी (24) पत्नी गोलू कुमार की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई है। इस सूचना पर पहुंची पुलिस टीम ने शव को कब्जे में लेकर जांच की है। जांच के दौरान उसकी मौत का कारण स्पष्ट नहीं हो पाया। इस संबंध में मृतका के मायके वालों से तहरीर लेकर शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। आगे कार्रवाई पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी। मृतका के मायके वालों कहना है कि उसके साथ कोई अनहोनी हुई है।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / रामबहादुर पाल