संदिग्ध परिस्थितियों में विवाहिता की मौत, मायके पक्ष ने ससुराल पर लगाया हत्या का आरोप
- Neha Gupta
- Jan 18, 2026

कठुआ/बसोहली, 18 जनवरी । जिला कठुआ की पहाड़ी तहसील बसोहली के गांव झेंखर वार्ड संख्या दो वगून की निवासी एवं विवाहित महिला ललिता देवी की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। महिला की मौत की खबर फैलते ही क्षेत्र में सनसनी फैल गई। मृतका के मायके पक्ष ने ससुराल वालों पर गंभीर आरोप लगाते हुए ललिता देवी की हत्या किए जाने का दावा किया है।
घटना के बाद गुस्साए परिजनों और स्थानीय लोगों ने उपजिला चिकित्सालय के बाहर धरना प्रदर्शन कर अपना रोष जताया।
प्रदर्शनकारियों ने दोषियों के खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई की मांग की। परिजनों का कहना है कि ललिता देवी की मौत सामान्य नहीं है और मामले की निष्पक्ष जांच कर सच्चाई सामने लाई जाए। धरना प्रदर्शन की सूचना मिलते ही मौके पर एसडीपीओ ओम प्रकाश तथा इंचार्ज थाना प्रभारी स्वर्ण मन्हास पहुंचे। अधिकारियों ने परिजनों से बातचीत कर उन्हें निष्पक्ष जांच और उचित कानूनी कार्रवाई का आश्वासन दिया।
पुलिस अधिकारियों ने कहा कि मामले की हर पहलू से जांच की जाएगी और पोस्टमार्टम रिपोर्ट तथा अन्य साक्ष्यों के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी। फिलहाल पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। वहीं, परिजनों की मांग है कि जब तक दोषियों के खिलाफ ठोस कार्रवाई नहीं होती, तब तक उनका संघर्ष जारी रहेगा।
---------------



