संदिग्ध परिस्थितियों में विवाहिता की फांसी से मौत ,परिजनों ने लगाया हत्या का आरोप

मृतका की फाइल फोटो अपने बच्चे के साथ

जौनपुर ,08 जनवरी (हि.स)। यूपी के जौनपुर में चंदवक थाना क्षेत्र के हीरापुर मचहटी गांव में बुधवार रात एक महिला ने संदिग्ध परिस्थितियों फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। मृतका की पहचान अफसाना के रूप में हुई है, जिसकी शादी 10 नवंबर 2018 को सलमान पुत्र अजीम निवासी हीरापुर मचहटी से हुई थी।घटना की जानकारी गुरुवार सुबह हुई। सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर मृतका के परिजनों को सूचित किया।मौके पर पहुंचे मृतका अफसाना के पिता सलामुद्दीन, जो सिहौली, थाना केराकत के निवासी हैं, ने चंदवक थाने में लिखित तहरीर दी है। उन्होंने आरोप लगाया है कि शादी के समय से ही दहेज को लेकर विवाद चल रहा था।सलामुद्दीन के अनुसार, सलमान (पति), आजाद ,अरमान, करिया, (देवर) (पुत्रगण अजीम), अजीम (पुत्र फेकू) और तमन्ना (पत्नी आजाद) अफसाना पत्नी अजीम लगातार चार पहिया वाहन, दो लाख रुपये नकद और एक सिकड़ी (चेन) की मांग कर रहे थे।पिता ने अपनी तहरीर में बताया है कि ये लोग फोन करके धमकी देते थे कि यदि दहेज नहीं दिया गया तो उनकी बेटी को जान से मार देंगे। उन्होंने आरोप लगाया है कि इन्हीं लोगों ने 7 जनवरी 2026 को उनकी बेटी को फांसी लगाकर मार डाला।अफसाना का एक तीन साल का बेटा भी है, जिसका नाम असद है। इस घटना से परिवार में गहरा शोक व्याप्त है।सलामुद्दीन ने बताया कि उन्होंने अपनी बेटी अफसाना का विवाह 10 नवंबर 2018 को जौनपुर के चंदवक थाना क्षेत्र के हीरापुर मचहटी निवासी सलमान पुत्र अजीम से किया था। विवाह के बाद से ही सलमान और उसके परिवार के अन्य सदस्य अफसाना से दहेज की मांग करने लगे थे।सलाउदुद्दीन ने पुलिस प्रशासन से इस मामले में कानूनी कार्रवाई करने और न्याय दिलाने की अपील की है।वही इस मामले में गुरुवार को जानकारी लेने पर क्षेत्राधिकारी अजीत कुमार रजक ने बताया कि अभी तहरीर नहीं मिली है मिलती है तो कार्यवाही किया जाएगा फिलहाल शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिय भेजा गया है रिपोर्ट आने के बाद स्पष्ट होगा कि हत्या हुआ है या आत्महत्या है। लड़की के परिजन हत्या का आरोप लगा रहे हैं। पुरे मामले की छानबीन करने के बाद ही कुछ स्पष्ट किया जाएगा।

हिन्दुस्थान समाचार / विश्व प्रकाश श्रीवास्तव