- मारुति सुजुकी की बिक्री दिसंबर में 22 फीसदी बढ़कर 2,17,854 इकाई
नई दिल्ली, 01 जनवरी (हि.स)। बीता वर्ष 2025 वाहन निर्माता कंपनियों के लिए बेहतर रहा है। मारुति सुजुकी इंडिया, किआ इंडिया, महिंद्रा एंड महिंद्रा लिमिटेड, और जेएसडब्ल्यू एमजी मोटर इंडिया ने रेग्युलेटरी फाइलिंग में गुरुवार को यह जानकारी दी। जीएसटी घटने से गाड़ियों की कीमतें कम हुई, जिसका फायदा ऑटो कंपनियों को मिल रहा है। अक्टूबर, नवंबर के बाद अब दिसंबर महीने में भी गाड़ियों की बंपर बिक्री हुई है।
मारुति सुजुकी इंडिया लिमिटेड ने एक बयान में बताया कि दिसंबर 2025 में कुल बिक्री सालाना आधार पर 22.21 फीसदी बढ़कर 2,17,854 इकाई हो गई। दिसंबर 2024 में यह 1,78,248 इकाई रही थी। वाणिज्यिक वाहनों और टोयोटा किर्लोस्कर की आपूर्ति सहित कुल घरेलू बिक्री दिसंबर 2025 में 1,92,115 इकाई रही जबकि दिसंबर 2024 में यह 1,40,829 इकाई थी।
मारुति सुजुकी इंडिया की दिसंबर 2025 में घरेलू यात्री वाहनों की बिक्री 1,78,646 इकाई रही जो 2024 की इसी अवधि में 1,30,117 इकाई थी। ऑल्टो एवं एस-प्रेसो जैसी छोटी कार की बिक्री दिसंबर महीने 14,225 इकाई रही, जो दिसंबर 2024 में 7,418 इकाई रही थी। इसी तरह बलेनो, सेलेरियो, डिजायर, इग्निस, स्विफ्ट और वैगनआर जैसी कॉम्पैक्ट कार की बिक्री दिसंबर 2025 में 78,704 इकाई रही, जबकि 2024 के इसी महीने में यह 54,906 इकाई थी।
कंपनी ने बताया कि यूटिलिटी वाहनों ब्रेजो, एर्टिगा, फ्रोंक्स, ग्रैंड विटारा, इनविक्टो, जिम्नी, विक्टोरिस और एक्सएल6 की कुल बिक्री दिसंबर 2024 की 55,651 इकाई के मुकाबले 73,818 इकाई रही। हालांकि, मारुति सुजुकी इंडिया का निर्यात दिसंबर 2025 में घटकर 25,739 इकाई रह गया जबकि दिसंबर 2024 में यह 37,419 इकाई था।
किआ इंडिया की बिक्री दिसंबर में दोगुनी से अधिक होकर 18,659 इकाई
वाहन विनिर्माता कंपनी किआ इंडिया की दिसंबर में बिक्री दो गुना से अधिक होकर 18,659 इकाई रही। दिसंबर 2024 में यह 8,957 इकाई रही थी। किआ इंडिया ने जारी बयान में कहा कि कैलेंडर वर्ष 2025 के लिए कुल थोक बिक्री 2,80,286 इकाई रही। यह कैलेंडर वर्ष 2024 की 2,45,000 इकाई से 15 प्रतिशत फीसदी है।
महिंद्रा की दिसंबर में वाहन बिक्री 25 प्रतिशत बढ़कर 86,090 इकाई
महिंद्रा एंड महिंद्रा लिमिटेड की दिसंबर 2025 में निर्यात सहित कुल बिक्री सालाना आधार पर 25 प्रतिशत बढ़कर 86,090 इकाई हो गई। महिंद्रा एंड महिंद्रा (एमएंडएम) ने बताया कि दिसंबर 2025 में घरेलू यात्री वाहनों की बिक्री 23 फीसदी बढ़कर 50,946 इकाई हो गई जबकि 2024 दिसंबर में यह 41,424 इकाई थी।
जेएसडब्ल्यू एमजी मोटर इंडिया की 2025 में बिक्री 19 प्रतिशत बढ़कर 70,554 इकाई
जेएसडब्ल्यू एमजी मोटर इंडिया की कैलेंडर वर्ष 2025 में बिक्री सालाना आधार पर 19 बढ़कर 70,554 इकाई रही। मोटर वाहन विनिर्माता कंपनी ने बयान में कहा कि दिसंबर 2025 में उसकी थोक बिक्री 6500 इकाई रही, जो इसके आंतरिक दहन इंजन (आईसीई) और इलेक्ट्रिक वाहन (ईवी) खंड में निरंतर मांग को दर्शाता है।
स्कोडा ऑटो इंडिया की 2025 में बिक्री दोगुना से अधिक होकर 72,665 इकाई
स्कोडा ऑटो इंडिया की कैलेंडर वर्ष 2025 में कुल बिक्री दोगुना से अधिक होकर 72,665 इकाई हो गई। साल 2024 में यह आंकड़ा 35,166 इकाई रहा था। कंपनी ने जारी बयान में कहा कि यह भारत में उसके 25 वर्ष के सफर के दौरान अब तक का सबसे मजबूत बिक्री प्रदर्शन है।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / प्रजेश शंकर



