मारुति ने पेट्रोल पंपों पर वाहन सर्विस के लिए इंडियन ऑयल से हाथ मिलाया
- Admin Admin
- Jan 12, 2026
नई दिल्ली, 12 जनवरी (हि.स)। देश की सबसे बड़ी वाहन निर्माता कंपनी मारुति सुजुकी इंडिया लिमिटेड (एमएसआईएल) ने ग्राहकों की सुविधाओं और कारों की जरूरतों को ध्यान में रखते हुए बड़ा कदम उठाया है। कंपनी ने देशभर में स्थित इंडियन ऑयल कॉरपोरेशन लिमिटेड (आईओसीएल) के कई पेट्रोल पंपों पर वाहन सर्विस सुविधाएं स्थापित करने के लिए साझेदारी की है।
मारुति सुजुकी इंडिया ने सोमवार को कहा कि ग्राहक इन केंद्रों पर नियमित रख-रखाव, छोटी-मोटी मरम्मत और यहां तक कि बड़ी ‘सर्विसिंग’ भी करा सकेंगे। इससे कारों की देखभाल आसान और अधिक सुलभ हो जाएगी। कंपनी ने बताया कि यह सहयोग परिवहन और ऊर्जा क्षेत्र को एक साथ लाने और ग्राहकों आईओसीएल ने आगे कहा कि यह पहल उसके सर्विस नेटवर्क को और मजबूत करेगी, जिसका विस्तार पहले से ही भारत के 2,882 शहरों में 5,780 से अधिक सर्विस सेंटर तक है।
मारुति सुजुकी इंडिया के कार्यकारी अधिकारी (सर्विस) राम सुरेश अकेला ने कहा कि भारत के सबसे भरोसेमंद महारत्न उद्यमों में से एक आईओसीएल के साथ साझेदारी करके हम उनकी बेजोड़ पहुंच का लाभ उठाएंगे, ताकि अपनी ‘बिक्री के बाद की सेवाओं’ को उन स्थानों तक ले जा सकें, जहां हमारे ग्राहक अक्सर आते-जाते हैं। उन्होंने आगे कहा कि यह सहयोग परिवहन और ऊर्जा क्षेत्र को एक साथ लाने और ग्राहकों को बेहतर सेवा अनुभव प्रदान करने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है।
इंडियन ऑयल कॉरपोरेशन लिमिटेड (आईओसीएल) के निदेशक (विपणन) सौमित्र पी श्रीवास्तव ने कहा कि कंपनी मूल्यवर्धित सेवाओं के माध्यम से पेट्रोल पंपों पर ग्राहकों के अनुभव को बेहतर बनाने के लिए प्रतिबद्ध है।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / प्रजेश शंकर



