मारवाड़ी महिला समिति ने ठंड में जरूरतमंदों को दिया सहारा

रामगढ़, 12 जनवरी (हि.स.)। रामगढ़ जिले में मारवाड़ी महिला समिति के तत्वाधान में ठंड को देखते हुए गर्म वस्त्र वितरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिससे जरूरतमंदों को काफ़ी राहत मिली। कार्यक्रम के तहत होप हॉस्पिटल के कर्मचारी एवं नर्सों के बीच गर्म कपड़ों का वितरण किया गया। समिति की अध्यक्षा निशा जैन ने बताया कि अस्पताल कर्मी अपने स्वास्थ्य की परवाह किए बिना दिन-रात मरीजों की सेवा में लगे रहते हैं, इसलिए ठंड से बचाव के लिए यह सहयोग उन्हें समर्पित है।

कस्तूरबा महिला महाविद्यालय की छात्राओं को बांटे गए गर्म कपड़े

समिति की ओर से कस्तूरबा महिला महाविद्यालय की छात्राओं के बीच भी गर्म वस्त्र वितरित किए गए। अध्यक्ष ने कहा कि कई छात्राएं घर लौटने के बाद गर्म कपड़ों के अभाव में ठंड से परेशान रहती हैं, ऐसे में समिति की यह पहल उनके स्वास्थ्य और पढ़ाई दोनों में सहायक होगी।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / अमितेश प्रकाश