हिसार : मासूम शर्मा ने तोड़ दिया मोबाइल, पुलिस तक पहुंचा फैन
- Admin Admin
- Jan 01, 2026
सिंगर के अलावा कार्यक्रम के आयोजक पर भी दी गई शिकायत
हिसार, 01 जनवरी (हि.स.)। हिसार में बुधवार रात को हुई म्यूजिक नाइट कार्यक्रम
में पहुंचे हरियाणवी गायक मासूम शर्मा पर गाली-गलौज करने व मोबाइल तोड़ने की शिकायत
पुलिस तक पहुंची है। मासूम के एक फैन ने इस संबंध में आजाद नगर थाने में शिकायत
दी। शिकायतकर्ता ने मामले में
कार्यक्रम के आयोजक सजन जैन के खिलाफ भी शिकायत दी है।
शिकायतकर्ता रिंकू ने गुरुवार
को पुलिस को दी शिकायत में बताया कि नए साल की पूर्व संध्या पर हिसार के तोशाम रोड
स्थित ट्यूलिप रिसॉर्ट में भजन संध्या का कार्यक्रम रखा गया था। इसमें ऑर्गेनाइजर सजल
जैन ने हरियाणवी सिंगर मासूम शर्मा को परफॉर्मेंस के लिए बुलाया था। मुल्तानी चौक निवासी
रिंकू के अनुसार वह अपने परिवार के साथ शो देखने गया था। कार्यक्रम में पहले तो सब
कुछ ठीक चल रहा था। इसके बाद सिंगर प्रोग्राम पूरा होने के बाद वापस जाने लगा। रिंकू
ने बताया कि वहां मौजूद कुछ लोग मासूम शर्मा के साथ फोटो खिंचवा रहे थे।
वो भी सेल्फी
लेने के लिए सिंगर के पास जाने लगा। इसी दौरान मासूम शर्मा ने उसका फोन (आईफोन) छीनकर
जमीन पर फेंक दिया, जिससे फोन पूरी तरह टूट गया। रिंकू के अनुसार, फोन तोड़ने के बाद
मासूम शर्मा ने उनके साथ अभद्र भाषा का प्रयोग किया और बदसलूकी की। इसके बाद वहां मौजूद
लोगों ने मामला शांत किया। इवेंट ऑर्गेनाइजर सजल जैन ने फोन ठीक करवाने के आश्वासन
के बाद भी इसे कुछ नहीं किया। पुलिस कार्रवाई न करने का दबाव भी बनाया।
इस ईवेंट में ऑर्गेनाइजर सजल जैन ने प्रोग्राम की टिकटें बेची थी। सिंगर को
सुनने के लिए काफी भीड़ आई। इस दौरान मासूम शर्मा ने भजन के साथ अपने मशहूर गाने भी
गाए। कार्यक्रम खत्म होने के बाद जब मासूम शर्मा जाने लगे तो भीड़ ने उनको घेर लिया।
इसी दौरान सिंगर ने फैन रिंकू का फोन तोड़ दिया। आजाद नगर थाना प्रभारी दलबीर सिंह ने बताया कि रिंकू ने मासूम शर्मा और सजल
जैन के खिलाफ शिकायत दी है। इस पर कार्रवाई कर रहे हैं। दोनों पक्षों से बात की
जाएगी।
हिन्दुस्थान समाचार / राजेश्वर



